IPL 2021 auction: टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज को RCB ने किया बाहर तो गंभीर ने कहा- घोर आश्चर्य

गौतम गंभीर ने आरसीबी के बारे में कहा कि विराट कोहली की टीम आरसीबी को अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत है क्योंकि उन्होंने काफी बेहतरीन खिलाड़ियो को रिलीज किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में इस समय बहुत ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 02:10 PM (IST)
IPL 2021 auction: टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज को RCB ने किया बाहर तो गंभीर ने कहा- घोर आश्चर्य
RCB के कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान व टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आइपीएल टीम या फिर खिलाड़ियों को लेकर लगातार अपनी बात सबके सामने रखते रहते हैं। अब उन्होंने आइपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को होने वाली नीलामी को लेकर अपनी राय सबके सामने रखी है। इस नीलामी से पहले उन्होंने आरसीबी के एक फैसले को घोर आश्चर्य करार दिया। 

आइपीएल की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों के कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया था जिसमें आरसीबी ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी निकाले थे। इसमें क्रिस मौरिस, मोइन अली, आरोन फिंच व उमेश यादव जैसे बड़े नाम शामिल थे। अब गंभीर ने उमेश यादव को टीम से बाहर किए जाने के बारे में कहा कि, एक बार सबसे अहम ये है कि, एक ही व्यक्ति हर सीजन में अच्छा करे ये जरूरी नहीं है। अगर किसी ने 2019, 2020 में अच्छा किया है तो जरूरी नहीं है कि वो 2021 में भी वैसे ही प्रदर्शन करे। 

गंभीर ने आरसीबी के बारे में कहा कि, विराट कोहली की टीम आरसीबी को अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत है क्योंकि उन्होंने काफी बेहतरीन खिलाड़ियो को रिलीज किया है। उन्होंने कहा कि, भारतीय क्रिकेट में इस समय बहुत ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं हैं। आपको पास नवदीप सैनी हैं तो युवा हैं और मो. सिराज भी हैं। इनका प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में ठंडा या गरम हो सकता है और ऐसी स्थिति में उमेश यादव को रीलिज किया जाना बड़े आश्चर्य की बात है। उन्होंने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कही। 

यूएई में खेले गए आइपीएल 2020 में उमेश यादव को आरसीबी की तरफ से सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था। पिछले सीजन में विराट कोहली की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई तो वहीं इस नीलामी में टीम की नजर कुछ अच्छे खिलाड़ियों पर होंगी जिससे की टीम का संतुलन और शानदार हो। 

chat bot
आपका साथी