IPL 2020: तुषार देशपांडे व ललित यादव जैसे युवा दिल्ली कैपिटल्स में कमाना चाहते हैं बड़ा नाम

IPL 2020 श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अपना दम दिखाने को तैयार है जबकि कुछ युवा शानदार प्रदर्शन के लिए बेताब हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:51 PM (IST)
IPL 2020: तुषार देशपांडे व ललित यादव जैसे युवा दिल्ली कैपिटल्स में कमाना चाहते हैं बड़ा नाम
IPL 2020: तुषार देशपांडे व ललित यादव जैसे युवा दिल्ली कैपिटल्स में कमाना चाहते हैं बड़ा नाम

दुबई, प्रेट्र। IPL 2020: किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी टूर्नामेंट में पदार्पण करना एक बड़ा पल होता है। दिल्ली कैपिटल्स के तुषार देशपांडे और ललित यादव जब इस साल आइपीएल में खेलेंगे तो दोनों अपने करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 20-20 लाख रुपये में खरीदा है।

तुषार देशपांड ने आइसीसी अकादमी में टीम के नेट सत्र के बाद कहा, यह मेरा पहला आइपीएल है तो यह मेरे लिए विशेष है, लेकिन मेरे लिए यह ज्यादा विशेष इसलिए है कि मैं वह सब चीजें कर रहा हूं जो मैं करना चाहता हूं और वह है गेंदबाजी। वहीं 23 साल के ललित यादव दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाडि़यों के साथ पहले भी खेल चुके हैं। ललित यादव ने कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट से कुछ खिलाड़ियों को पहले से ही जानता हूं, जैसे इशांत भईया, शिखर भईया, रिषभ पंत और अब मैं बाकी लोगों को भी जान रहा हूं। मेरे जैसे युवा खिलाडि़यों के लिए आइपीएल काफी बड़ा मौका है और मेरी कोशिश है कि मैं अपने प्रदर्शन से अच्छा कर सकूं।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं और उनकी कप्तानी में ये टीम पिछले साल प्लेऑफ में पहुंची थी। इस टीम में बेहतरीन बल्लेबाज व गेंदबाज भी शामिल हैं जबकि टीम के कोच रिकी पोंटिंग हैं। अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन भी इस साल टीम के साथ जुड़ गए हैं और इसकी वजह से टीम की ताकत और बढ़ गई है। दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी आइपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम की जैसी ताकत है अगर उसके मुुताबिक ये खेल जाते हैं और इनके लिए मौका बन सकता है। 

आइपीएल के इस सीजन की शुरुआत 19 सिंतबर से होगी और फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। दुबई के तीन जगहों यानी यूएई, अबूधाबी व शारजाह में सारे मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस बार शाम के मैच 7.30 से खेले जाएंगे जबकि दोपहर के मुकाबले 3.30 से होंगे। 

chat bot
आपका साथी