IPL 2020: वाशिंगटन सुंदर ने बताया- वो क्यों इतनी अच्छी गेंदबाजी करने में हो पा रहे हैं सफल

IPL 2020 वाशिंगटन सुंदर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ दो विकेट लिए जिसमें इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कीमती विकेट भी शामिल था। उनकी टीम ने यह मैच 82 रन से जीता।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:54 PM (IST)
IPL 2020: वाशिंगटन सुंदर ने बताया- वो क्यों इतनी अच्छी गेंदबाजी करने में हो पा रहे हैं सफल
IPL 2020 RCB के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (फोटो- पीटीआइ)

शारजाह, प्रेट्र। आरसीबी के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर इस समय आइपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने शानदािर गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट झटके थे। उनका ये मानना है कि इस इंडियन प्रीमियर लीग (आपीएल) में चीजों को सरल बनाये रखने का उन्हें इनाम मिला और वह पावरप्ले और बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहे। आरसीबी की अब तक के सफल अभियान में सुंदर की भूमिका अहम रही है।

उन्होंने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ दो विकेट लिये जिसमें इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कीमती विकेट भी शामिल था। उनकी टीम ने यह मैच 82 रन से जीता। सुंदर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं बस चीजों को सरल बनाकर रखना चाहता हूं और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहा हूं। इस सीजन में मेरे लिये ये कारगर साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हम शारजाह में खेल रहे थे, इसलिए मैं बहुत अधिक चीजों को नहीं आजमाना चाहता था। यह हमारे लिये महत्वपूर्ण जीत है। सुंदर ने सात मैचों में पांच विकेट लिये हैं लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की है। उनकी 51 गेंदें खाली गयी है। युजवेंद्र चहल (10 विकेट) के साथ मिलकर उन्होंने बीच के ओवरों में रन पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभायी है। सुंदर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उनके साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं।

आरबीसी ने पिछले मुकाबले में एबी की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए थे। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना पाई और 82 रन से मैच हार गई। वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 4 ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए। 

chat bot
आपका साथी