IPL 2020: वाशिंगटन सुंदर बोले- गेंद को देर से रिलीज करना है उनकी सफलता का मुख्य कारण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि आइपीएल 2020 में उनकी सफलता का मुख्य कारण से गेंद को देर से रिलीज करना है। सुंदर ने इस सीजन में आरसीबी की सफलता में अहम योगदान निभाया है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 07:58 PM (IST)
IPL 2020: वाशिंगटन सुंदर बोले-  गेंद को देर से रिलीज करना है उनकी सफलता का मुख्य कारण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर। (एएनआइ)

 शारजाह, पीटीआइ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि आइपीएल 2020 में उनकी सफलता का मुख्य कारण से गेंद को देर से रिलीज करना है।  इससे उन्हें बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने में मदद भी मिलती है। सुंदर ने इस सीजन में आरसीबी की सफलता में अहम योगदान निभाया है। अब तक कप्तान विराट कोहली ने पावर प्ले ओवरों में उनका इस्तेमाल किया है। उन्होंने सात मैचों में पांच विकेट लिए हैं लेकिन इकॉनमी रेट 4.90 रही है।

बैंगलोर को गुरुवार के दिन किंग्स इलेवन पंजाब से मैच खेलना है। इससे पहले सुंदर ने कहा कि गेंद को देर से रिलीज करना अहम है। यदि आप एक बल्लेबाज के पैरों पर ध्यान देते हैं, तो आपको पता चल सकता है कि वह क्या करने चाहता है। यदि आपको इसके बारे में पता चल गया, तो आपको बल्लेबाज जो नहीं करने देना चाहता वह करने में मदद मिलेगी। 21 वर्षीय का यह खिलाड़ी  छह फुट से अधिक लंबा है। उन्हें लगता है कि उनकी लंबाई से उन्हें काफी फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि वह अपने लाभ के लिए इसका उपयोग करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

कप्तान विराट कोहली ने सुंदर पर जो आत्मविश्वास दिखाया वह उससे खुश हैं। सुंदर ने इसे लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि विराट ने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है और पावरप्ले और खेल के अन्य महत्वपूर्ण समय के दौरान मुझे गेंद सौंपी है। एक फिंगर स्पिनर के लिए कप्तान का आत्मविश्वास बेहद महत्वपूर्ण है। ऑफ स्पिनर का टूर्नामेंट में सबसे बेहतर इकोनॉमी रहा है। वह हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान (5.03) से भी आगे हैं।

सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी आरसीबी के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बल्ले से भी आरसीबी के लिए मैच जीतना पसंद करूंगा। मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। जब मौका मिलेगा मैं बढ़िया प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। 

chat bot
आपका साथी