रोहित शर्मा से बेहतर भारत की T20 टीम का कप्तान नहीं हो सकता, इंग्लैंड पूर्व कप्तान का दावा

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि रोहित शर्मा ने इस बात को साबित कर दिया है कि वह भारत की टी20 टीम के कप्तान बनने के सबसे योग्य हैं क्योंकि वह जानते हैं कि कैसे मैच जीते जाते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 02:26 PM (IST)
रोहित शर्मा से बेहतर भारत की T20 टीम का कप्तान नहीं हो सकता, इंग्लैंड पूर्व कप्तान का दावा
रोहित शर्मा को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए

नई दिल्ली, एएनआइ। IPL 2020 से पहले मुंबई इंडियंस ने 6 मुकाबले साल 2014 में दुबई के मैदान पर खेले थे और वे सभी मुकाबले मुंबई ने हारे थे, लेकिन इस साल टीम ने न सिर्फ अंकतालिका में टॉप किया, बल्कि खिताबी जीत भी हासिल की। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांचवां खिताब जीता है। ऐसे में रोहित शर्मा को भारतीय टीम का टी20 कप्तान बनाने की मांग उठ गई है। इसका समर्थन अब तक तमाम दिग्गज कर चुके हैं।

दरअसल, मुंबई को पांचवां खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम इंडिया का टी20 टीम का कप्तान बनना चाहिए। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को आइपीएल 13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस ने इससे पहल 2013, 2015, 2017 और 2019 में आइपीएल जीता है।

IPL 2020 के विजेता मुंबई इंडियंस के बनने के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, "बिना किसी सवाल के रोहित शर्मा को भारत के टी20 टीम का कप्तान बनना चाहिए। वह एक शानदार कप्तान हैं। वह अच्छे से जानते हैं कि टी20 मैच कैसे जीते जाते हैं। इससे कोहली को बतौर खिलाड़ी खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। रोहित भारत में टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। आप देखेंगे कि दुनिया के कई देशों में खिलाड़ी अलग अलग फॉर्मेट की कप्तानी करते हैं।"

Without question Rohit Sharma should be the Indian T20 captain .. fantastic man manager & leader .. & he knows exactly how to win T20 games .. it would also give Virat chance to take a breather and just be the player .. it’s works for all other teams around the world ..#IPL2020

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 10, 2020

माइकल वॉन से पहले, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी यही दलील दे चुके हैं। सहवाग और गंभीर का मानना है कि रोहित को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जाना चाहिए। गंभीर ने अपने बयान में कहा है कि अगर आगामी दिनों में रोहित को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह शर्मनाक होगा और इससे भारतीय क्रिकेट का नुकसान होगा।

chat bot
आपका साथी