पहला मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने पिच पर सवाल उठाने वालों को लगाई लताड़, दिया जवाब

जब हम विदेश जाते हैं तो हमने कभी भी तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेलते हुए ऐसी शिकायत नहीं की कि पिच पर घास अधिक है। मुझे लगता है कि लोगों को विकेट के बारे में सोचने के बजाय अपनी मानसिकता को बदलना होगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 08:55 PM (IST)
पहला मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने पिच पर सवाल उठाने वालों को लगाई लताड़, दिया जवाब
चेन्नई टेस्ट में विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल - फोटो ट्विटर पेज BCCI

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 286 रन पर ऑलआउट हुई। पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रन पर समेटकर 195 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने भारत ने जीत के लिए 482 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यह बात साफ कर दी थी कि दूसरे टेस्ट में पहले दिन से ही पिच टर्न करेगी। मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला और पहली पारी में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 5 जबकि पहला मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे थे जिसमें से दो अक्षर और एक अश्विन ने हासिल किए थे।

That's Stumps on Day 3 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test.

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿: 53/3, need 429 runs to win.

Axar Patel: 2/15

Ashwin: 1/28

Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC" rel="nofollow pic.twitter.com/PVYxMrNEZE

— BCCI (@BCCI) February 15, 2021

टर्निंग पिच को लेकर बाते करने वालों के टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर ने जवाब दिया है। उन्होंने मैच के बाद कहा, "जब हम विदेश जाते हैं तो हमने कभी भी तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेलते हुए ऐसी शिकायत नहीं की कि पिच पर घास अधिक है। मुझे लगता है कि लोगों को विकेट के बारे में सोचने के बजाय अपनी मानसिकता को बदलना होगा। इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है, ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। जब आप गेंद को पिच पर थोड़ा जोर लगाकर टप्पा दिलाते हैं तभी आपको टर्न मिलता है।"

चौथे दिन भारत के पास जीत का मौका

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अभी दो दिन का खेल बाकी है और इंग्लैंड के पास 7 विकेट बचे हैं। दो दिन के खेल में 429 रन बनाना काफी मुश्किल होगा खासकर इस पिच पर जहां भारतीय स्पिनर को खेलना इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 59.5 ओवर ही खेल पाई थी। तीसरे दिन 19 ओवर में इंग्लैंड ने 53 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

chat bot
आपका साथी