रवि शास्त्री ने कर दिया साफ, 2019 विश्व कप तक कौन होगा टीम में और कौन नहीं

मुख्य चयनकर्ता के बाद अब मुख्य कोच ने भी कह दिया है कि 2019 में क्या होने जा रहा है...

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 02:14 PM (IST)
रवि शास्त्री ने कर दिया साफ, 2019 विश्व कप तक कौन होगा टीम में और कौन नहीं
रवि शास्त्री ने कर दिया साफ, 2019 विश्व कप तक कौन होगा टीम में और कौन नहीं

मुंबई, जेएनएन। भारतीय टीम प्रबंधन अभी से 2019 के विश्व कप की तैयारी करने लगी है। इसके संकेत टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बाद अब मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी दे दिए हैं। 

शास्त्री ने कहा है कि 2019 तक केवल फिट खिलाड़ी ही खेलेंगे और इसमें से भी ऐसे खिलाड़ी जो अच्छी फील्डिंग करते हैं। शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है। 

शास्त्री ने कहा, 'जब हम 2019 विश्व कप के बारे में सोचते हैं तो मेरा स्पष्ट मानना है कि हम विश्व कप में जब टीम के साथ उतरें तो वह टीम फील्डिंग के लिहाज से भी बेस्ट हो। साफ है कि फील्ड पर जो खिलाड़ी सबसे अधिक फिट होंगे उन्हें ही आगे जाने का मौका दिया जाएगा। मौजूद विकल्पों में से जो अपनी फिटनेस साबित कर सकेंगे, वही आगे जाने के हकदार हैं। यह स्पष्ट है और इसमें कोई शक नहीं है।'

शास्त्री ने यह बातें अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कही हैं। श्रीलंका में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद शास्त्री ने कहा, 'मैंने खिलाड़ियों से साफ कहा है कि जब हम मैदान से बाहर जाएं तो हमारे सिर गर्व से उठे होने चाहिए। अगर सीरीज में हम 1 टेस्ट हार भी जाते तो इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। अगर हम अपना नजरिया बड़ा करें तो स्कोरकार्ड से आगे भी बहुत कुछ है जो इस गेम के बाद हम लेकर जा सकते हैं। मैच में हमने 2 कैच टपकाए और दूसरे टेस्ट में हार्दिक ने 2 नो बॉल की और शमी ने तीसरे टेस्ट में 1 नो बॉल की। ये सभी कुछ ऐसी बातें हैं जिन पर हमें भविष्य में मिलकर काम करना है।'

शास्त्री ने कहा है कि वह टीम की गेंदबाजी से संतुष्ट हैं और उन्होंने इसका श्रेय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिया। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी भरत से परिचित हैं और इस वजह से अच्छा तालमेल बन सका। वहीं, उन्होंने अपनी कोचिंग स्टाइल पर भी कहा कि इस वक्त टीम में पूरी तरह से पारदर्शी माहौल है। खिलाड़ियों के बीच आपसी संवाद काफी अच्छा है। 

शास्त्री ने कोहली की कप्तानी की भी तारीफ की और कहा, 'टीम हमेशा कैप्टन की होती है। मेरा क्रिकेट की दुनिया से 35 साल का नाता है और मैंने खिलाड़ी, कप्तान, कोच हर रूप में अपना 100 फीसदी देने की कोशिश की है। मैं पहले भी कहता रहा हूं कि टीम हमेशा कैप्टन की होती है क्योंकि वही आगे से लीड करते हैं। कोच का काम बैकग्राउंड में रहने का ही होता है।'

हाल ही में मुख्य चयनकर्ता ने धौनी का नाम लेकर कहा था कि वह अच्छा खेलने पर ही टीम में अपनी जगह बनाए रख सकेंगे। हालांकि, उनके इस बयान पर विवाद भी हो गया था। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी