इस पूर्व पाक गेंदबाज ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा- मैच पर फैसला करने का भारत को हक

शोएब अख्तर ने कहा कि वो इस घटना की निंदा करते हैं लेकिन वो अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:31 PM (IST)
इस पूर्व पाक गेंदबाज ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा- मैच पर फैसला करने का भारत को हक
इस पूर्व पाक गेंदबाज ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा- मैच पर फैसला करने का भारत को हक

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार इस पर फैसला ले सकती है कि उन्हें विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना हा या नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि बीसीसीआइ हमेशा ही पाकिस्तान के साथ मैच कराने के पक्ष में रही है। अख्तर ने ये भी कहा कि जो भी हुआ वो गलत है, लेकिन मैं अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ हूं।

अख्तर ने प्रधानमंत्री इमरान खान की बातों पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वो राजनीति से दूर हैं, लेकिन पाकिस्तान का नागरिक होने के नाते वो देश के प्रधानमंत्री की बातों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल व राजनीति एक-साथ होने चाहिए पर इस पर मेरा जबाव है कि नहीं होने चाहिए। इस हमले में जिन लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं उनके प्रति मेरी संवेदना है और इसके लिए जो भी जिम्मेदार है मैं उसकी निंदा करता हूं। 

विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं इस पर अख्तर ने कहा कि इस पर फैसला करने का पूरा हक भारत को है। उन्हें मैच खेलने या फिर नहीं खेलने का फैसला करने का पूरा अधिकार है। उनके देश के जवानों के साथ जो हादसा हुआ है ऐसे में वो कोई भी फैसला लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और हम इस पर कोई बहस नहीं कर सकते। 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर भज्जी, गांगुली, अजहर जैसे खिलाड़ियों का मानना है कि पाक के साथ विश्व कप के मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए। इन खिलाड़ियों की राय पर अख्तर ने कहा कि खिलाड़ियों का काम खेल को बढ़ावा देना है ना कि राजनीति करना। इस खेल ने दो मुल्कों के बीच हमेशा ही संबंध को बेहतर बनाने का काम किया है। बीसीसीआइ हमेशा ही पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का पक्षधर रहा है लेकिन अब उनकी सरकार जो फैसला लेगी इस पर सबकुछ निर्भर करता है। 

chat bot
आपका साथी