Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ किस रणनीति की वजह से मिली सफलता, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया

भारत के लिए दूसरा मैच खेलने वाले अर्शदीप ने कहा कि उन्हें टीम में अपनी भूमिका पता है। उन्होंने कहा मैं अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। टीम प्रबंधन और कप्तान दोनों ने मुझे एक गेंदबाज के रूप में मेरी भूमिका के बारे में बता दिया था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 30 Jul 2022 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2022 08:16 PM (IST)
Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ किस रणनीति की वजह से मिली सफलता, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रिषभ पंत के साथ (एपी फोटो)

तारोबा, एजेंसी। भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का मानना है कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टी-20 में विविधता पूर्ण गेंदबाजी करने विशेषकर धीमी गेंदे करने का उन्हें फायदा मिला और वह यादगार वापसी करने में सफल रहे।

अर्शदीप ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के विरुद्ध साउथैंप्टन में खेला था। अर्शदीप ने कहा, 'यह अच्छा अनुभव था। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। टीम जीतने में सफल रही इसलिए यह खुशी दोगुनी हो गई। मैं लंबे समय बाद खेल रहा था। मैं केवल पारस (म्हाम्ब्रे) सर के साथ काम करके अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि चीजों को सरल बनाए रखना, विकेट का अधिक उपयोग करना, धीमी गेंदों का उपयोग करना और अपनी यार्कर का इस्तेमाल करना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ।'

भारत के लिए अपना दूसरा मैच खेलने वाले अर्शदीप ने कहा कि उन्हें टीम में अपनी भूमिका पता है। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। टीम प्रबंधन और कप्तान दोनों ने मुझे एक गेंदबाज के रूप में मेरी भूमिका के बारे में बता दिया था। इससे मुझे अपनी भूमिका को लेकर स्पष्टता और आत्मविश्वास मिला और फिर मैंने उसी अनुसार अपनी रणनीति तय की। भुवी भाई (भुवनेश्वर कुमार) ने दूसरी तरफ से दबाव बना बनाए रखा। इससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली।'

काइल मायर्स ने अर्शदीप के पहले ओवर में छक्का और चौका लगाया, लेकिन यह गेंदबाज चौथी गेंद पर बदला चुकता करने में सफल रहा। अर्शदीप ने कहा , 'वह (मायर्स) शुरू से ही आक्रामक होकर खेल रहे थे और ऐसे में वह बाउंसर पर लंबा शाट खेल सकते थे। मुझे लगा कि मुझे इस तरह की गेंद करनी चाहिए और मुझे उसका फायदा मिला।' इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने दिनेश कार्तिक की भी सराहना की। अर्शदीप ने कहा, 'कार्तिक भाई ने शानदार पारी खेली और गेंदबाजों को अच्छा स्कोर बचाव करने के लिए दिया।'

chat bot
आपका साथी