IND vs SA T20 2022 Live Streaming: सीरीज में वापसी की कोशिश में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला

IND vs SA T20 2022 Live Streaming भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच बाराबती कटक में खेला जाएगा। पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के पास दूसरे मैच में वापसी करने का मौका है। इस मैच में भारत के गेंदबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Sun, 12 Jun 2022 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jun 2022 09:06 AM (IST)
IND vs SA T20 2022 Live Streaming: सीरीज में वापसी की कोशिश में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला
रिषभ पंत के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क: पहले टी20 में मिली हार से सबक लेते हुए पंत की अगुआई में जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने पर होगी। 200 से ज्यादा का स्कोर करने के बावजूद भी उस मैच में टीम इंडिया डिफेंड करने में नाकामयाब रही थी। हार के बाद कप्तान पंत के फैसलों पर भी सवाल उठाए गए थे। इस मैच में भारत की गेंदबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है और उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिले। दूसरी तरफ यदि विपक्षी टीम की बात करें तो 200 से ज्यादा का स्कोर चेज करने के बाद टीम के हौंसले बुलंद हैं और इस मैच में भी भारत के गेंदबाजों के सामने उन्हें रोकने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यदि आप भी इस रोमांचक मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच?

12 जून, रविवार को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच बाराबती स्टेडियम में स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच का टास?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच का टास शाम 6.30 बजे होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी