Ind vs SA: प्रोटियाज कप्तान तेंबा बावुमा ने बताया किस भारतीय तेज गेंदबाज से है उनकी टीम को सबसे ज्यादा डर

Ind vs SA भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए बावुमा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम हैं। उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी हैं। आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2022 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 06:36 AM (IST)
Ind vs SA: प्रोटियाज कप्तान तेंबा बावुमा ने बताया किस भारतीय तेज गेंदबाज से है उनकी टीम को सबसे ज्यादा डर
Ind vs SA 1st T20I Temba Bavuma (AP Photo)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले इस टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी। बावुमा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि भारत में नई गेंद के साथ गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। वे गेंद को काफी अधिक स्विंग कराते है और हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते है। बावुमा ने कहा कि हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे। इस सीरीज के लिए के भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी बुमराह, उमेश यादव, हर्षल और अर्शदीप सिंह पर होगी। नई गेंद के साथ बुमराह की चुनौती को फेस करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। 

भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए बावुमा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम हैं। उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी हैं। आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे। हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। बावुमा ने पांच मैचों की पिछले टी20 सीरीज के 2-2 से बराबरी रहने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने चुनौतियों का बहुत अच्छा जवाब दिया था। हम उम्मीद करते हैं कि यह एक प्रतिस्पर्धी और अच्छी सीरीज होगी और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह हमारी आखिरी सीरीज है। ऐसे में हम टीम की कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

chat bot
आपका साथी