सौरव गांगुली का बड़ा बयान, बोले- एक साल बाद करेंगे इस ओपनर का आकलन

India vs South Africa Test Series भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने कहा है कि एक साल बाद हम इस खिलाड़ी का आकलन करेंगे।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 10:15 AM (IST)
सौरव गांगुली का बड़ा बयान, बोले- एक साल बाद करेंगे इस ओपनर का आकलन
सौरव गांगुली का बड़ा बयान, बोले- एक साल बाद करेंगे इस ओपनर का आकलन

कोलकाता, एजेंसी। India vs South Africa Test Series: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, पांचवें मैच में मयंक अग्रवाल के बल्ले से शतक निकला, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में बदला। मगर सौरव गांगुली का मानना है कि उन्हें ओपनर के रूप में पहली पसंद बताने से पहले एक साल का इंतजार करना होगा।

बता दें कि मयंक अग्रवाल ने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाते हुए मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस बारे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि सभी लोग एक शतक के बाद किसी भी खिलाड़ी के बारे में राय बना लेते हैं जो कि गलत है। 

सौरव गांगुली ने कहा है, "समस्या यह है कि हम निष्कर्ष पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं। एक शतक के बाद हम कहते हैं कि वह ओपनर के रूप में ये खिलाड़ी पहली पसंद है। वहीं कुछ विफलताओं के बाद आप अपनी राय बदल लेंगे। इस तरह की सोच बंद होना चाहिए। यदि कोई भी युवा अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है।"

गांगुली ने कहा है, "मयंक ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेले। वेस्टइंडीज में थोड़ा लड़खड़ाए, लेकिन घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाया। उन्हें एक साल तक खेलने दीजिए और उसके बाद हम उनका आकलन करेंगे।" 

केएल राहुल खराब फॉर्म के कारण जबकि पृथ्वी शॉ के टखने की चोट के कारण अग्रवाल को टीम में मौका मिला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए थे। गांगुली ने कहा- यही स्थिति रोहित शर्मा के साथ है। उन्हें भी मयंक की तरह प्रदर्शन में निरंतरता रखना होगी। यह उनका बतौर ओपनर पहला टेस्ट था। वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उम्मीद है कि ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी