Ind vs Nz: कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे से पहले किया रणनीति का खुलासा

India vs New Zealand न्यूजीलैंड की धरती पर भारत को टी20 वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलना है। भारतीय कप्तान ने पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम का प्लान बताया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 05:09 PM (IST)
Ind vs Nz: कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे से पहले किया रणनीति का खुलासा
Ind vs Nz: कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे से पहले किया रणनीति का खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की और अब न्यूजीलैंड दौरे पर नजर है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर बेहतरीन खेल दिखाया था। कप्तान विराट कोहली को टीम के पिछले प्रदर्शन पर नाज है और भरोसा जताया कि इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। विराट ने न्यूजीलैंड सीरीज पर टीम इंडिया के रणनीति का खुलासा करते हुए बहुत सारी बातें बताई।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। अब भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड का मुश्किल दौरा है। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलना है। भारतीय कप्तान ने पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम का प्लान बताया।

हम अपनी पिछले बार के न्यूजीलैंड दौरे पर किए गए प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं। हमने जैसा खेल दिखाया था उसको लेकर बेहद सकारात्मक थे, हमें क्या करना है इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे। घर से बाहर खेलने का मतलब तभी होता है जब आप मेजबान टीम पर दबाव बनाने में कामयाब हो पाए। ऐसा ही आप क्रिकेट का असली मजा उठा पाएंगे।

घर पर खेलते हुए टीम को जीतना ही होगा, घरेलू टीम के लिए ऐसी ही मानसिकता रखते हैं। ऐसे में अगर आप अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो उन्हें दबाव में ला सकते हैं। ऐसा ही हमने पिछला साल किया था, बीच के ओवर्स में हमने उनको परेशान कर रखा था और विकेट चटकाए थे। हमारे स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उसी मानसिकता से इस बार की सीरीज में भी जाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी