Ind vs NZ: सीरीज़ जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, बताई इस जीत की अहमियत

Ind vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गई वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीता। इस सीरीज़ के आखिरी और पांचवें वनडे मैच को भारत ने 35 रन से जीता।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 03:34 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:30 AM (IST)
Ind vs NZ: सीरीज़ जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, बताई इस जीत की अहमियत
Ind vs NZ: सीरीज़ जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, बताई इस जीत की अहमियत

वेलिंग्टन, जेएनएन। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गई वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीता। इस सीरीज़ के आखिरी और पांचवें वनडे मैच को भारत ने 35 रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने 10 साल के बाद न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ जीती। इससे पहले भारत ने 2009 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में एकदिवसीय सीरीज़ जीती थी। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस श्रृंख्ला को जीतने की अहमियत बताई।

रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा, ये जीत हमारे लिए काफी अहम है, खासतौर पर हैमिल्टन के नुकसान के बाद, यह हमारे लिए एक बड़ा नुकसान था, जिस तरह से हम वहां हार गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, टॉस में मैंने कहा कि हमें एक टीम के रूप में खेलने की जरूरत है और हमने ऐसा किया।

रोहित ने बताई जीत की अहमियत

रोहित ने इसके साथ ही कहा, जब आप गेम जीतना चाहते हैं, तो आपको सही संतुलन ढूंढना होगा। न्यूज़ीलैंड को उनके घर पर पीटना आसान नहीं था। आज हमारे पास जो उपलब्धि है वह एक बड़ी उपलब्धि है। 

रोहित ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ

रोहित ने कहा कि 18 रन पर चार विकेट गिरने के बाद हमें चाहिए था कि कोई इस स्थिति से हमें निकाले। रायुडू और शंकर ने बेहतरीन पारियां खेली। उनके बाद पांड्या और केदार ने भी अच्छा काम किया और हमारे स्कोर को 250 से पार पहुंचाया। हमारे गेंदबाज़ों ने भी अच्छी बॉलिंग की। अंत में ओस की वजह से बल्लेबाज़ी काफी आसान हो गई थी, लेकिन गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाज़ों ने हमें अहम समय पर विकेट दिलाए और इसी वजह से ये जीत हमें मिली

ऐसा होता तो बाद में करता बल्लेबाज़ी

इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा कि अगर सीरीज़ दांव पर लगी होती तो मैं बाद में बल्लेबाज़ी करने का फैसला करता। हम सीरीज़ में 3-1 से आगे थे और सीरीज़ जीत चुके थे, तो हमने सोचा कि इस चुनौती का सामना करना चाहिए। 18 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद कुछ भी आसान नहीं था, लेकिन हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वेलिंग्टन वनडे जीता। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी