'अगर ये सुपर ओवर भी टाई हुआ तो मैं 'संन्यास' ले लूंगा', इयान स्मिथ बोल पड़े थे

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे इयान स्मिथ ने कहा अगर एक और सुपर ओवर हुआ तो मैं संन्यास ले लूंगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 07:52 PM (IST)
'अगर ये सुपर ओवर भी टाई हुआ तो मैं 'संन्यास' ले लूंगा', इयान स्मिथ बोल पड़े थे
'अगर ये सुपर ओवर भी टाई हुआ तो मैं 'संन्यास' ले लूंगा', इयान स्मिथ बोल पड़े थे

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोमांचक सुपर ओवर देखने को मिला। मैच टाई होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर हुआ था जिसमें भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने दो लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे इयान स्मिथ ने कहा अगर एक और सुपर ओवर हुआ तो मैं संन्यास ले लूंगा।

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सुपर ओवर के बाद अपना राय दी। न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 में पांचवीं बार अपना सुपर ओवर खेला और उसे चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। वैसे पिछले सात महीनों में तीसरी बार न्यूजीलैंड की टीम सुपर ओवर में खेलने उतरी थी।

बुधवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए सुपर ओवर के दौरान कमेंट्री करते हुए स्मिथ ने कहा था, "अगर यह सुपर ओवर भी टाई हुआ तो मैं संन्यास ले लूंगा। मैंने अपने जीवन के बहुत सारे साल गुजार दिए, लेकिन मुझे इससे बहुत प्यार है। मैं इसे हद से ज्यादा पसंद करता हूं।"

इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप के रोमांचक फाइनल में विजेता का फैसला सुपर ओवर के टाई होने के बाद हुआ था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर बराबर होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया था। यहां भी स्कोर टाई होने के बाद इंग्लैंड की टीम को ज्यादा चौके लगाने के आधार पर विश्व कप का विजेता घोषित किया गया था। इस फैसले को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी।

आईसीसी विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करने पहुंची इंग्लैंड की टीम ने पिछले साल ही एक टी20 सुपर ओवर खेला था। 10 नवंबर 2019 को इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए थे और बदले में कीवी टीम 8 रन ही बना पाई थी। 

chat bot
आपका साथी