भारत को लार्ड्स टेस्ट में कौन गेंदबाज दिला सकता है जीत, माइकल वान ने बताया उसका नाम

वान ने कहा कि मुझे लगा कि मेजबान टीम 60-70 रन की बढ़त हासिल करेगी पर ऐसा नहीं हो सका। भारत इस लीड को जल्द ही पार कर लेगा और वो इंग्लैंड को कितना टारगेट देता है ये देखने वाली बात होगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 04:59 PM (IST)
भारत को लार्ड्स टेस्ट में कौन गेंदबाज दिला सकता है जीत, माइकल वान ने बताया उसका नाम
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइड डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान ने बताया कि, वो कौन सा गेंदबाज है जो टीम इंडिया को लार्ड्स टेस्ट मैच में जीत दिला सकता है। वान ने कहा कि, अगर टीम इंडिया मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करती है तो फिर पांचवें दिन मो. सिराज काफी घातक साबित हो सकते हैं। मो. सिराज ने मैच के तीसरे दिन 30 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्होंने 94 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सिराज काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गेंद पर खूब परेशान हो रहे थे। 

वान ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। तेज गेंदबाजों को हमेशा स्किल की जरूरत होती है। आपको पूरी तरह से फिट रहना होता है और विकेट लेने साथ ही रन पर अंकुश लगाने के लिए काफी कोशिश भी करनी होती है। लार्ड्स की ये पिच स्लो थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों से मुश्किल सवाल पूछे। अगर भारतीय टीम चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करे और पूरे दिन टिककर खेले तो मेरे हिसाब से सिराज 5वें दिन काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि गेंद अब नीचे रह रही है और पवेलियन एंड से गेंदबाजी करने पर उन्हें काफी मदद मिलेगी। 

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में भारत पर 27 रन की बढ़त बनाई थी इसे लेकर वान ने कहा कि, मुझे लगा कि मेजबान टीम 60-70 रन की बढ़त हासिल करेगी पर ऐसा नहीं हो सका। भारत इस लीड को जल्द ही पार कर लेगा और वो इंग्लैंड को कितना टारगेट देता है ये देखने वाली बात होगी। वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो टीम इंडिया को जल्द से जल्द आउट कर दें। आपको बता दें कि, भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 391 रन बनाए थे। 

chat bot
आपका साथी