ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, विराट कोहली की वजह से भारत को होगा बड़ा नुकसान

India vs Australia भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने कहा है कि उनकी वजह से भारत के बल्लेबाजी क्रम की मजबूती चली जाएगी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 09:53 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 09:53 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, विराट कोहली की वजह से भारत को होगा बड़ा नुकसान
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक टेस्ट खेलेंगे।

मेलबर्न, एएनआइ। India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति की हर कोई बात कर रहा है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति टिम पेन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा छेद पैदा करेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर तीन मैचों की T20 सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, लेकिन दोनों टीमें खेल के सबसे लंबे प्रारूप पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे और फिर निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने विराट को पितृत्व अवकाश दिया है।

कंगारू टीम के पूर्व कप्तान कप्तान इयान चैपल ने कहा है, "जब कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ओपनिंग टेस्ट के बाद घर जाएंगे तो भारत को चयन में दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा छेद बनाता है और उनके प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक के लिए एक अवसर बनता है। पहले से ही ये सीरीज एक रोमांचक संघर्ष के रूप में आकार ले रही थी। अब ये और दिलचस्प हो गई है।"

चैपल ने यह भी कहा कि डेविड वार्नर के ओपनिंग पार्टनर कौन होंगे, इस संबंध में भी ऑस्ट्रेलिया को चयन दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि विल पुकोवस्की दूसरे ओपनर के रूप में जो बर्न्स से आगे खेल सकते हैं। तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और अब हर खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होने के लिए नेट सत्र से गुजरने लगा है।

chat bot
आपका साथी