आरोन फिंच ने अपनी टीम को दे डाली चेतावनी, बौखलाई टीम इंडिया करेगी पलटवार

Ind vs Aus आरोन फिंच ने कहा है कि टीम इंडिया दूसरे मैच में पटलवार करते हुए वापसी करेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:03 PM (IST)
आरोन फिंच ने अपनी टीम को दे डाली चेतावनी, बौखलाई टीम इंडिया करेगी पलटवार
आरोन फिंच ने अपनी टीम को दे डाली चेतावनी, बौखलाई टीम इंडिया करेगी पलटवार

राजकोट, प्रेट्र। विराट कोहली की टीम को पहले मैच में दस विकेट से करारी हार मिली थी और अब टीम इंडिया वापसी की पूरी तैयारी में है। टीम इंडिया को मिली पहले हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पूरी तरह से सावधान नजर आ रहे हैं। राजकोट वनडे से पहले उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पहले वनडे में मिली बुरी तरह से हार के बाद भारतीय टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी। 

टीम इंडिया को पुणे वनडे में फिंच और वार्नर की नाबाद शतक के सामने नतमस्तक होना पड़ा था और दस विकेट से हार मिली थी। फिंच ने कहा कि टीम इंडिया को हल्के में लेना भूल होगी क्योंकि इस टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि हमारी फील्डिंग थोड़ी कमजोर रही थी, लेकिन मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया वापसी करेगी। 

पहले वनडे में डेविड वार्नर के प्रदर्शन को लेकर फिंच ने साफ तौर पर कहा कि वो इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके क्रीज पर टिकने के बाद उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है। वो मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हैं और उन्हें रन बनाने के रोक पाना मुश्किल होता है। फिंच ने टीम के गेंदबाजों की भी काफी तारीफ की और इस बात के संकेत दिए कि दूसरे वनडे में पैट कमिंस या मिचेल स्टार्क में से किसी एक को ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह जोश हेजलवुड को अंतिम ग्यारह में जगह दी जा सकती है। 

आपको बता दें कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे में पहली बार दस विकेट से हार मिली थी। भारतीय टीम को अब दूसरा मैच कंगारू टीम के खिलाफ राजकोट में शुक्रवार को खेलना है। सीरीज में वापसी के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। 

chat bot
आपका साथी