Ind v Eng: विराट कोहली के खराब फार्म पर सवाल से भड़के रोहित शर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट उनके पीछे है

देखिए फार्म का क्या है वो तो किसी का भी उपर नीचे होता रहता है। प्लेयर का क्वालिटी जो है वो कभी खराब नहीं होता। तो जब हम बात करते हैं तो ये ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि जब ऐसे कमेंट बाहर निकलते हैं यही ध्यान रखना चाहिए।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Jul 2022 10:07 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jul 2022 10:50 AM (IST)
Ind v Eng: विराट कोहली के खराब फार्म पर सवाल से भड़के रोहित शर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट उनके पीछे है
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फार्म लगातार टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। इंग्लैंड में टेस्ट मैच के बाद टी20 में भी वह रन बनाने में नाकाम रहे। विराट के फार्म को लेकर आखिरी टी20 मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बात की। उन्होंने उनके प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया और साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट का क्या सोचना है। 

रोहित ने कहा, "देखिए फार्म का क्या है वो तो किसी का भी उपर नीचे होता रहता है। प्लेयर का क्वालिटी जो है वो कभी खराब नहीं होता। तो जब हम बात करते हैं तो ये ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि जब ऐसे कमेंट बाहर निकलते हैं यही ध्यान रखना चाहिए। प्लेयर की क्वालिटी खराब नहीं होती उसी चीज का समर्थन किया जाता है। प्लेयर के पास क्वालिटी है और हम उस प्लेयर के क्वालीटी को देखकर ही उनका समर्थन करते हैं।"

आगे उन्होंने कहा, "ये मेरे साथ हुआ और पुराने कई सारे खिलाड़ियों के साथ हुआ है, सबके साथ हुआ है तो उसमें कोई नही बात नहीं है। जब कोई प्लेयर लगातार इतने सालों से अच्छा करता आ रहा है तो एक दो सीरीज या एक आध साल में वो अनदेखा नहीं होना चाहिए। उसको पूरी तरह से समझने में वक्त लगता है लोगों को लेकिन हम लोग जो अंदर हैं और जो टीम चला रहे हैं उन लोगों को पता है कि उस खिलाड़ी महत्व कितना है।"

"मैं बाहर वालों से यही गुजारिश करूंगा, हां ये ठीक है कि उनको बात करने का पूरा हक है। वो चाहे तो इस पर बात कर सकते हैं लेकिन मैं तो इतना ही कहूंगा कि हमारे लिए ये सारी चीजें उतना मैटर नहीं करती है।"  

chat bot
आपका साथी