T20 world cup 2021में कौन भारतीय बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन और कौन पाकिस्तानी गेंदबाज लेगा सबसे ज्यादा विकेट, केविन पीटरसन ने बताया

T20 world cup 2021 केविन पीटरसन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दावेदार के रूप में भारतीय बल्लेबाज तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दावेदार के रूप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का चयन किया। उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने जाएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 04:11 PM (IST)
T20 world cup 2021में कौन भारतीय बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन और कौन पाकिस्तानी गेंदबाज लेगा सबसे ज्यादा विकेट, केविन पीटरसन ने बताया
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन यूएई में किया जा रहा है (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में खेला जा रहा है और इन मुकाबलों में कई बल्लेबाज व गेंदबाज अपना दम दिखाते नजर आ रहे हैं। इस इवेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। वैसे इस बार इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने के कई दावेदार हैं, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान केविन पीटरसन ने दो नाम बताए जो इस बार सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं। पीटरसन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दावेदार के रूप में भारतीय बल्लेबाज तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दावेदार के रूप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का चयन किया। 

केविन पीटरसन ने बेटवे इनसाइडर के लिए लिखे अपने एक कालम के जरिए कहा कि उनके अनुसार इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे। उन्होंने लिखा कि रोहित शर्मा क्रिकेट के हर प्रारूप और दुनिया के किसी भी कंडीशन में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वो जिस निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में वो इस इवेंट में संघर्ष करते नजर आएं इसकी संभावना कम ही नजर आती है। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस इवेंट के पहले ही लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हो गए थे और पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे। 

वहीं पीटरसन ने ये भी बताया कि कौन गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहेगा। पीटरसन के मुताबिक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अच्छा रहेगा और इसके पीछे शाहीन अफरीदी मुख्य कारण हैं। वो नई गेंद से घातक गेंदबाजी करते हैं और मुझे ऐसा लगता है कि वो विरोधी टीमों के टाप आर्डर को ध्वस्त करने की पूरी ताकत रखते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी