ICC world cup 2019: तीन रिजर्व गेंदबाजों के साथ विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, ये है वजह

इस विश्व कप के लिए बैकअप के तौर पर तीन अन्य गेंदबाजों को टीम इंडिया के साथ भेजा जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 12:27 AM (IST)
ICC world cup 2019: तीन रिजर्व गेंदबाजों के साथ विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, ये है वजह
ICC world cup 2019: तीन रिजर्व गेंदबाजों के साथ विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, ये है वजह

 नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा इसके अलावा टीम इंडिया वहां तीन अन्य गेंदबाजों के साथ जाएगी। भारतीय चयनकर्ता नेट्स प्रैक्टिस की वजह से तीन अन्य गेंदबाजों को इंग्लैंड भेजेंगे। बोर्ड के सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाज होंगे और अगर कोई गेंदबाज इंजर्ड हो जाता है तो क्या होगा। इस परिस्थिति में किसी गेंदबाज को इंग्लैंड भेजना होगा लेकिन अन्य गेंदबाजों की मौजूदगी में हमारे पास विकल्प मौजूद होंगे। ये गेंदबाज बैकअप के तौर पर टीम इंडिया के साथ होंगे। 

इसके अलावा इन गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम के खिलाड़ियों को नेट्स प्रैक्टिस के लिए भी अच्छे गेंदबाज मिलेंगे। भारतीय खिलाड़ी इससे पहले भी ये शिकायत कर चुके हैं कि विदेशी दौरों पर उन्हें नेट्स प्रैक्टिस के लिए अच्छे गेंदबाज नहीं मिल पाते। ऐसे पहले भी हो चुका है। टीम के चयनकर्ताओं ने पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ कुछ गेंदबाजों को भेजा था जिन्होंने टीम के बल्लेबाजों की नेट प्रैक्टिस कराई थी। उस वक्त टीम इंडिया के साथ मो. सिराज और आवेश खान गए थे। इसके बाद दुबई में एशिया कप के दौरान भी भारत ए के पांच गेंदबाजों को वहां भेजा गया था। इसमें शाहबाज खान और मयंक मार्क्ंडे शामिल थे। 

आपको बता दें कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को किया जाएगा। टीम के कप्तान की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि विश्व कप टीम में किसी खिलाड़ी का चयन आइपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर नहीं किया जाएगा। टीम में कौन-कौन होगा ये लगभग तय है सिर्फ कुछ जगहों के लिए कुछ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी