ICC World Cup 2019 Inddia vs Pakistan: भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की भिड़ंत होगी शानदार

ICC world cup 2019

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 08:24 PM (IST)
ICC World Cup 2019 Inddia vs Pakistan: भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की भिड़ंत होगी शानदार
ICC World Cup 2019 Inddia vs Pakistan: भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की भिड़ंत होगी शानदार

क्रिस श्रीकांत का कॉलम

इतने बड़े मंच पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने से ज्यादा रोमांचक और क्या हो सकता है? सच कहूं तो कुछ भी नहीं। कड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबले इतने कम हो गए हैं कि प्रशंसकों के पास अब सिर्फ वैश्विक स्तर पर खेले जाने वाले मल्टी टीम टूर्नामेंट ही देखने को बचे हैं।

किसी भी एक टीम को सीधे तौर पर विजेता कहना हमेशा मुश्किल होता है। जब इन दो महारथियों की भिड़ंत होती है, तो किसी भी तरह का इतिहास काम नहीं आता है। हालांकि, यह जरूर सभी जानते हैं कि भारत ने विश्व कप में हमेशा ही पाकिस्तान को धूल चटाई है। मेरे विचार में इसका कारण है पाकिस्तान का भारत को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर ना लगाना। इसकी कीमत उसे छह बार हारकर चुकानी पड़ी है। इसका एक उदाहरण है 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए। पाकिस्तान जब आक्रामक क्रिकेट खेलता है, तो वह बहुत खतरनाक साबित होता है।

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी और भारत के शीर्ष बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने वाला होगा। भारत शिखर धवन को मिस करेगा। उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम के पास काफी ताकत है। आमिर और रियाज ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। उनके पहले स्पैल का कैसे इस्तेमाल किया जाता है, इसी से मैच का रुख तय होगा। कोहली और राहुल के पास यह क्षमता है कि वे पूरे मैच को अपने कंधों पर उठा सकते हैं। अगर दोनों ही 50 में से 30 ओवर खेल लेते हैं, तो उनकी टीम को इससे काफी फायदा होगा।

पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारतीय टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले को और रोमांचक बनाएगा। हमें इंतजार करना होगा कि कौन सी टीम ज्यादा बेहतर साबित होती है। इसके लिए बारिश की इजाजत मिलना भी जरूरी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी