वनडे टीम में वापसी को बेताब रहाणे घरेलू क्रिकेट में करना चाहते हैं अच्छा प्रदर्शन

रहाणे देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में इंडिया सी टीम का हिस्सा हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:13 PM (IST)
वनडे टीम में वापसी को बेताब रहाणे घरेलू क्रिकेट में करना चाहते हैं अच्छा प्रदर्शन
वनडे टीम में वापसी को बेताब रहाणे घरेलू क्रिकेट में करना चाहते हैं अच्छा प्रदर्शन

 नई दिल्ली, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उतार-चढ़ाव झेल रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं और बल्लेबाजी में अपनी तीव्रता बरकरार रखना चाहते हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहाणे ने इस वर्ष फरवरी के बाद से भारत के लिए वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। इस वक्त वो देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में इंडिया सी टीम का हिस्सा है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहाणे सेलेक्टर्स का ध्यान  अपनी तरफ खींचना चाहते हैं जिससे कि उनकी वनडे टीम में वापसी हो सके। भारत के इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले अब सिर्फ 17 वनडे मैच खेलने हैं और अब विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं। 

रहाणे ने देवधर टूर्नामेंट में इंडिया बी की तरफ से खेलने से पहले कहा कि अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट से वापस आने के बाद जब आप घरेलू क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरते हो तो आपको उसी सोच व तीव्रता के साथ मैदान पर आना चाहिेए। भारत के लिए 52 टेस्ट मैच खेल चुके रहाणे का कहना है कि वो अब भी क्रिकेट खेलना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं हमेशा ही क्रिकेट का छात्र हूं। जब आप मैदान पर कदम रखते हो तो हर दिन आप कुछ ना कुछ सीखते हो। अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट को लेकर मेरा जो दृष्टिकोण है मैं उसे जारी रखना चाहता हूं और अपनी टीम की हमेशा मदद करना चाहता हूं क्योंकि जब आप अपनी टीम की मदद करेंगे तो खुद ही अच्छा खेलेंगे। 

रहाणे ने कहा कि मैं अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचता और ना ही इसके परिणाम के बारे में। मैं घरेलू क्रिकेट में अपने उसी सोच के साथ खेलना चाहता हूं और अच्छा संदेश देना चाहता हूं। कुछ बातें ऐसी होती हैं जिस पर आपका कंट्रोल नहीं होता। अगर आप मैदान पर अच्छे दृष्टिकोण, खेल के प्रति आपका नजरिया और  अपने पैशन को कंट्रोल कर लेते हैं तो सही मायने में इसे ही कंट्रोल करना कहते हैं। मैं कुछ ऐसा ही संदेश सबको देना चाहता हूं कि आप मैदान पर जाओ और अपने खेल का लुत्फ उठाओ और अच्छी सोच के साथ क्रिकेट खेलो।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी