हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा काम कि बदल गई मांजरेकर की राय, कहा- उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया

India vs Australia हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए साथ ही इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी भी खेली। उन्होंने नंबर छह की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 01:29 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 01:29 PM (IST)
हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा काम कि बदल गई मांजरेकर की राय, कहा- उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर साबित किया और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। हालांकि भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली, लेकिन हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। हार्दिक ने तीसरे मैच में नाबाद 92 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। भारत को इस मैच में 13 रन से जीत मिली थी। 

अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। उन्होंने वनडे सीरीज से पहले कहा था कि हार्दिक एक विशुद्ध बल्लेबाज की हैसियत से नहीं खेल सकते हैं और उनकी जगह मनीष पांडें को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। अपने इस बयान के पटलते हुए मांजरेकर ने कहा कि मैंने आइपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया था। मुझे लगा था कि हार्दिक टी20 के ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं और वनडे फॉर्मेट अलग होता है। 

उन्होंने कहा कि मुझे शंका थी कि क्या हार्दिक वनडे में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया और दिखा दिया कि वो ऐसा कर सकते हैं। टीम इंडिया को नंबर छह के लिए एक शानदार व विशुद्ध बल्लेबाज मिल गया है और हो सकता है कि बल्लेबाजी क्रम में उन्हें प्रमोट भी किया जाए।हार्दिक पांड्या की पारियां कमाल की थीं और ये किसी भी लिहाज से टी20 की पारी तो नहीं था। टीम इंडिया ने तीसरे मैच में अपने विकेट जल्दी गंवा दिए थे और उन्होंने पहली 30 गेंदों पर 30 रन बनाए।  

मांजरेकर ने कहा कि, हार्दिक को देखने के बाद मैं इस बात के लिए पूरी तरह से सहमत हो गया हूं कि वो नंबर छह के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो पांचवें या फिर छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। हालांकि वो आगे गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी। हार्दिक ने तीन मैचों में 90, 28, 92* रन की पारी खेली थी। उन्होंने दूसरे मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया था। 

chat bot
आपका साथी