T20 WC: रोहित और विराट की जगह लेने के लिए तैयार आयरलैंड में खेले ये दो बल्लेबाज, दिग्गज स्पिनर ने बताया नाम

स्वान बोले विश्व कप के बाद अगर टीम में ये एक या दो जगह खाली हुए तो मुझे हैरानी नहीं होगी और इस जगह को हासिल करने के लिए दूसरा कोई उपाय नहीं है। आपको एक दम से खड़े होकर चिल्ला चिल्ला कर बताना होगा कि मुझे वो जगह चाहिए

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 12:04 AM (IST)
T20 WC: रोहित और विराट की जगह लेने के लिए तैयार आयरलैंड में खेले ये दो बल्लेबाज, दिग्गज स्पिनर ने बताया नाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को बेहद करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 225 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा ने धमाकेदार 104 रन की शतकीय पारी खेली जबकि संजू सैमसन ने 77 रन का योगदान दिया। इन दोनों की दमदार पारी देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने इन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकल्प बताया।

स्वान बोले, "ये लोग अब दरवाजे को जोर जोर से खटखटा रहे हैं और इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अपना जगह को हासिल करने में कामयाब होने वाले हैं चाहे वो जल्दी हो या फिर कुछ देरी से लेकिन जगह तो मिलकर रहेगी। आपके पास कुछ बहुत ही बड़े नाम हैं जो आइसीसी वर्ल्ड कप की टीम में वापसी करने वाले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली वो नाम हैं।"

"विश्व कप के बाद अगर टीम इंडिया में ये एक या दो जगह खाली हुए तो मुझे हैरानी नहीं होगी और इस जगह को हासिल करने के लिए दूसरा कोई उपाय नहीं है। आपको एक दम से खड़े होकर चिल्ला चिल्ला कर बताना होगा कि मुझे वो जगह चाहिए और इसके लिए जैसी बल्लेबाजी आज रात हुई इसी की जरूरत होगी।"

दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में 57 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 104 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन ने 42 गेंद खेलकर 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 77 रन की पारी खेली। दोनों ने इस मैच के दौरान 176 रन जोड़े और भारत की तरफ से टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया। 

"हां, यह बात बिल्कुल सही है कि यह मैदान छोटा है और इस तरह से स्कोर को बनाना बहुत ही आसान होता है। लेकिन एक बात जो अहम रही जैसे शाट्स हुड्डा और सैमसन के बल्ले के निकल रहे थे, इससे इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता है कि मैदान कितना छोटा था, वो मीलों दूर जाकर गिरने वाले थे। ये दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं।"  

chat bot
आपका साथी