रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा काबिलियत किस भारतीय बल्लेबाज में है, गौतम गंभीर ने बताया उनका नाम

गंभीर ने कहा कि आप जाओ और खेले साथ ही सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया को अपनी क्षमता दिखाओ। जब लोग रोहित कोहली के बारे में बात करते हैं तो शायद आपके बारे में अधिक बात करेंगे क्योंकि आपके पास किसी की तुलना में बहुत अधिक शॉट हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 02:17 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 09:41 AM (IST)
रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा काबिलियत किस भारतीय बल्लेबाज में है, गौतम गंभीर ने बताया उनका नाम
भारतीय कप्तान कोहली व केएल राहुल एक साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पंजाब किंग्स एक बार फिर से आइपीएल 2021 में प्लेआफ तक पहुंचने में नाकाम रही। इस टीम के कप्तान केएल राहुल भले ही अपनी टीम को प्लेआफ तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने इस सीजन में काफी प्रभावित किया। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की और कहा कि इस सलामी बल्लेबाज के पास शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा क्षमता है। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा को अक्सर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में जाना जाता है। लेकिन, आइपीएल सीजन 14 में केएल राहुल के प्रदर्शन ( खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में) ने गौतम गंभीर को कर्नाटक के इस खिलाड़ी की अविश्वसनीय क्षमता का एहसास कराया। गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए केएल राहुल के बारे में कहा कि अगर आप इस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं तो फिर इसी तरह से क्यों नहीं खेलते। केएल राहुल के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा क्षमता है। राहुल के पास कई भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर शाट हैं।

केएल राहुल ने इस सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके टीम के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 98 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उनकी इस बल्लेबाजी की मदद से पंजाब ने 135 रन के टारगेट को 13 ओवर में ही हासिल कर लिया था। गंभीर चाहते हैं कि केएल राहुल ने जिस तरह से चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी की थी उसी तरह से हमेशा खेलें। गंभीर ने कहा कि आप जाओ और खेले साथ ही सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया को अपनी क्षमता दिखाओ। जब लोग रोहित शर्मा, विराट कोहली के बारे में बात करते हैं, तो शायद लोग आपके बारे में अधिक बात करेंगे क्योंकि आपके पास भारत में किसी की तुलना में बहुत अधिक शॉट हैं। केएल राहुल ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में कुल 626 रन बनाए थे। 

chat bot
आपका साथी