लगातार फ्लॉप हो रहे क्रिस गेल को लेकर गौतम गंभीर ने पंजाब किंग्स को दी यह चौंकाने वाली सलाह

क्रिस गेल ने अब तक पिछले चार मुकाबलों में 40 10 11 और 15 रन की पारी खेली है। हालांकि उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से हो सकता है उन्हें पंजाब की टीम अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दे और डेविड मलान को मौका दे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:13 PM (IST)
लगातार फ्लॉप हो रहे क्रिस गेल को लेकर गौतम गंभीर ने पंजाब किंग्स को दी यह चौंकाने वाली सलाह
पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। पंजाब किंग्स की हालत आइपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में ज्यादा अच्छी नहीं है तो वहीं टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। क्रिस गेल अब तक तो बल्ले से फेल ही रहे हैं, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पंजाब किंग्स को एक अहम सलाह दी है। गौतम गंभीर का मानना है कि, बेशक गेल का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। 

क्रिस गेल ने अब तक पिछले चार मुकाबलों में 40, 10, 11  और 15 रन की पारी खेली है। हालांकि उनकी  इस बल्लेबाजी की वजह से हो सकता है उन्हें पंजाब की टीम अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दे और डेविड मलान को मौका दे, लेकिन गौतम गंभीर ने पंजाब की टीम को सलाह दी है कि, वो ऐसा नहीं करें। गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि, बिल्कुल नहीं, गेल की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती है। टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल की तुलना डेविड मलान के साथ करना एक मजाक जैसा है। 

गौतम गंभीर ने कहा कि, हो सकता है कि डेविड मलान इस वक्त दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हों, लेकिन भारतीय कंडीशन में उनके लिए मुश्किल हो सकता है। अगर उन्हें पंजाब नंबर तीन पर भेजती है तो वो चेपक के मैदान पर संघर्ष करते नजर आ सकते हैं। क्रिस गेल हमने उन्हें मैच दर मैच, सीजन दर सीजन देखा है। अगर वो प्लेइंग इलेवन में हैं तो उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए।

क्रिस गेल पंजाब के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन गंभीर का मानना है कि उन्हें ओपनिंग ही करनी चाहिए। गंभीर ने कहा कि, अगर क्रिस गेल 60 गेंद खेल जाते हैं तो वो शतक लगा सकते हैं साथ ही उन्हें भारतीय पिच का अंदाजा है खास तौर पर चेपक में वो ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी