महेंद्र सिंह धौनी कर चुके हैं 'संन्यास' का फैसला, घोषणा करना बाकी- रिपोर्ट्स

MS Dhoni set for international retirement in 2020 जानकारी के मुताबिक पूर्व कप्तान ने संन्यास का मन बना लिया है लेकिन इसकी आधिकारिक सूचना अब तक नहीं दी है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 02:38 PM (IST)
महेंद्र सिंह धौनी कर चुके हैं 'संन्यास' का फैसला, घोषणा करना बाकी- रिपोर्ट्स
महेंद्र सिंह धौनी कर चुके हैं 'संन्यास' का फैसला, घोषणा करना बाकी- रिपोर्ट्स

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर लागातार बातें हो रही है। पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप में धौनी आखिरी बार भारत की तरफ से खेलने उतरे थे। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया विश्व कप का मुकाबला धौनी के करियर का अंतिम मैच साबित हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व कप्तान ने संन्यास का मन बना लिया है लेकिन इसकी आधिकारिक सूचना अब तक नहीं दी है। स्पोर्स्ट्स कीड़ा की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "आधिकारिक तौर पर उन्होंने अब तक बीसीसीआई से इस बारे में कोई बात नहीं की है लेकिन अपने करीबी दोस्तों से इस बारे में अपने विचार जाहिर कर चुके हैं। जब सही समय आएगा तो वो इस बात का खुलासा कर देंगे।"

आगे उनका कहना था कि वैसे धौनी के संन्यास की खबर फिलहाल नहीं आने वाली है क्योंकि वो आईपीएल में अपनी फॉर्म को साबित करना चाहते हैं। सुत्र ने कहा, "वो आईपीएल में अपना फॉर्म परखना चाहते हैं नहीं कि उन्होंने बहुत पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी होती।"

38 साल के हो चुके पूर्व कप्तान धौनी ने आईसीसी विश्व कप के बाद से भारत की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में धौनी 50 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इस विकेट के गिरने के बाद पूरी टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और उसके विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था।

दुनिया के महानतम कप्तानों में शामिल धौनी

धौनी ने भारत के लिए टी20 और वनडे विश्व कप जीता है। साल 2007 में उन्होंने टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाया था जबकि 2011 के फाइनल में छक्का लगातर भारत को दूसरी बार वनडे विश्व कप विजेता बनाया था। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीतने वाले धौनी एक मात्र कप्तान हैं।  

chat bot
आपका साथी