हाशिम अमला ने बताया आइपीएल में कैसे खेलने से बनेंगे ज्यादा रन

अमला इस सीजन में दो शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 08 May 2017 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 May 2017 12:41 PM (IST)
हाशिम अमला ने बताया आइपीएल में कैसे खेलने से बनेंगे ज्यादा रन
हाशिम अमला ने बताया आइपीएल में कैसे खेलने से बनेंगे ज्यादा रन

मोहाली, प्रेट्र। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि आइपीएल अब उनके जैसे पारंपरिक बल्लेबाज को भी रास आ रहा है और क्रिकेट के पारंपरिक शॉटों के जरिये भी टी-20 प्रारूप में काफी रन बनाए जा सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अमला ने रविवार को गुजरात लायंस के खिलाफ 60 गेंदों पर पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से 104 रन बनाए थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अमला ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'टी-20 क्रिकेट खेलने वाले हर बल्लेबाज को पता है कि गेंद को कैसे मारना है। आपको कई बेहतर क्रिकेटर मिलेंगे जो टी-20 में भी पारंपरिक दिखे बिना काफी सफल रहे हैं। उन्होंने अच्छे क्रिकेटीय शॉट खेले और रन भी बनाए। आइपीएल के दस साल और दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट को देखते हुए मैं जानता हूं कि ऐसा खिलाड़ी जो छक्के मारने के लिए मशहूर नहीं है, उसके रन बनाने पर आश्चर्य होता है। लेकिन, अब कई साल से ऐसा हो रहा है। टी-20 क्रिकेट में हमारे जैसे बल्लेबाज भी चल रहे हैं।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी