Eng vs Pak: मिस्बाह उल हक ने बताई पाकिस्तान टीम की कमी जिसकी वजह से मिली हार

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में में 1-0 से पिछड़ने के बाद मिस्बाह ने कहा कि हम काफी निराश है कि हमने इंग्लैंड के पांच विकेट झटकने के बाद उन्हें वापसी का मौका दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:54 PM (IST)
Eng vs Pak: मिस्बाह उल हक ने बताई पाकिस्तान टीम की कमी जिसकी वजह से मिली हार
Eng vs Pak: मिस्बाह उल हक ने बताई पाकिस्तान टीम की कमी जिसकी वजह से मिली हार

मैनचेस्टर, प्रेट्र। इंग्लैडं के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह से शुरुआत की उससे लगा तो यही था कि वो इस मुकाबले को जीत जाएंगे, लेकिन दूसरी पारी में संयम की कमी की वजह से टीम को मैच गंवाना पड़ा। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक भी पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नहीं दिखे। 

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में में 1-0 से पिछड़ने के बाद मिस्बाह ने कहा कि हम काफी निराश है कि हमने इंग्लैंड के पांच विकेट झटकने के बाद उन्हें वापसी का मौका दिया। बटलर और वोक्स जिस तरह से हमारे गेंदबाजों पर जवाबी हमला किया, वह बहुत ही शानदार था। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, हम दूसरी पारी में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। अगर लक्ष्य 300 से अधिक का होता तो खेल अगल तरीके का होता। यहां की पस्थितियों में इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना बहुत महत्वपूर्ण है। मिस्बाह ने कहा कि बटलर और वोक्स की साझेदारी ने इस मैच का रूख मोड़ दिया।

उनकी टीम ने जिस तरह उनकी टीम ने इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने का मौका दिया, वह मिस्बाह के लिए अधिक निराशाजनक रहा। जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम शनिवार को मैच के चौथे दिन एक समय 117 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84) ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर मैच पर पाकिस्तान के दबदबे को खत्म कर दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उस समय तक मैच हमारे हाथ में था। लेकिन उस साझेदारी ने खेल को पूरी तरह से हमसे दूर कर दिया। इंग्लैंड ने दबाव में शानदार साझेदारी कर मैच का रूख बदल दिया। हमारी सबसे बड़ी कमी ये रही कि हमने उन्हें हावी होने दिया और इसकी वजह से हम मैच गंवा बैठे। अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का का दूसरा मैच साउथैंप्टन में 13 अगस्त से खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी