वापसी करना चाहता है ये भारतीय दिग्गज विकेटकीपर, जताई टी20 विश्व कप खेलने की इच्छा

मेरा लक्ष्य टी20 विश्व कप में अपने देश की तरफ से खेलने का है। अभी लगातार टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है इस साल और फिर अगले साल और मैं वो हर एक चीज कर रहा हूं जिससे कि इसमें भाग ले सकूं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:41 PM (IST)
वापसी करना चाहता है ये भारतीय दिग्गज विकेटकीपर, जताई टी20 विश्व कप खेलने की इच्छा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई आतिशाी पारी सबको याद है। आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने भारत को यह ट्रॉफी दिलाई थी। कार्तिक का मानना है कि वह देश के लिए खेलने के लिए फिट हैं और टी20 विश्व कप में जगह बनाना चाहेंगे।

एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, "उनको क्या देखना है उम्र का अंतर या फिर आप कितने फिट हैं। अगर आप फिटनेस टेस्ट को पार कर सकते हैं तो इसका मतलब हुआ आप देश की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। मेरा लक्ष्य टी20 विश्व कप में अपने देश की तरफ से खेलने का है। अभी लगातार टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है इस साल और फिर अगले साल और मैं वो हर एक चीज कर रहा हूं जिससे कि इसमें भाग ले सकूं।"

WTC Final में ग्रीन पिच पर विराट कोहली की क्या होगी रणनीति, अजीत अगरकर ने किया खुलासा

कार्तिक ने कहा उन्होंने टी20 में अच्छा किया था जब वह टीम से बाहर हुए। उनका कहना था, "मुझे पता है कि मैंने इससे पहले काफी अच्छा किया है बल्कि जब विश्व कप के बाद मुझे टीम से बाहर किया गया उस वक्त भी मेरी समझ से मैंने टी20 में बहुत ही अच्छा किया था। लेकिन विश्व कप में अच्छा नहीं करने की वजह से मुझे टी20 टीम से बाहर कर दिया गया।"

"लेकिन अगर मिडिल आर्डर में अगर मौका मिलता है तो मुझे पता है कि एक फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा सकता हूं। मुझे ये भी पता है कि हमारे पास हार्दिक और रवींद्र जडेजा हैं। इसी एक चीज पर मैंने पूरी तरह से ध्यान दिया है कि एक पक्का मिडिल आर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलूं।"

क्या टीम इंडिया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की तरह वर्ल्ड क्रिकेट पर डॉमिनेट कर पाएगी, गावस्कर ने बताया

chat bot
आपका साथी