भारत का कौन युवा बल्लेबाज भविष्य में देश के लिए चमत्कार करेगा, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने बताया नाम

चेतन शर्मा ने कहा कि उन्हें बिल्कुल सही समय पर मौका मिला है। पहले वो भारतीय टी20 टीम में थे और अब वो वनडे टीम में भी हैं जहां भी उनकी जगह बनाई जा सकती है। अब वो प्लेइंग इलेवन में कब खेलेंगे इसका फैसला टीम मैनेजमेंट करेगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 01 Jan 2022 02:37 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jan 2022 02:37 PM (IST)
भारत का कौन युवा बल्लेबाज भविष्य में देश के लिए चमत्कार करेगा, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने बताया नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान 31 दिसंबर को किया गया। इस सीरीज के लिए जिन 18 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया उसमें इंजरी की वजह से रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई और वनडे टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया। वहीं दूसरी तरफ इस टीम में आइपीएएल 2021 और विजय हजारे टूर्नामेंट 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई। रितुराज गायकवाड़ की प्रशंसा करते हुए टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि वो भविष्य में भारत के लिए चमत्कार करेंगे। 

रितुराज के लिए आइपीएल 2021 का सीजन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 16 पारियों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक-रेट से 635 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में चार अर्द्धशतक और एक शतक लगाया, साथ ही आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और आरेंज कैप भी जीता। उन्होंने इसके बाद विजय हजारे ट्राफी सीजन 2021 के पांच मैचों में चार शतक लगाया था और उनका बेस्ट स्कोर 168 रन रहा था। 

चेतन शर्मा ने रितुराज गायकवाड़ के चयन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल सही समय पर मौका मिला है और पैनल को लगता है कि वो निकट भविष्य में भारत के लिए चमकेंगे। चेतन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें बिल्कुल सही समय पर मौका मिला है। पहले वो भारतीय टी20 टीम में थे और अब वो वनडे टीम में भी हैं जहां भी उनकी जगह बनाई जा सकती है। भारतीय चयनकर्ता सोच रहे हैं कि वो खेलेंगे और देश के लिए चमत्कार करेंगे। चेतन ने कहा कि रितुराज के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में जगह दे दी गई है, लेकिन अब यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा या नहीं। इस पर मैनेजमेंट की फैसला लेगी कि वो कब प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं, कब उनकी जरूरत है और टीम को किस कांबिनेशनल के साथ जाना है। 

chat bot
आपका साथी