कप्तान विराट ने दिए संकेत, अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है खेलने का मौका

विराट ने तीसरे वनडे में बदलाव के संकेत दिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 06:58 PM (IST)
कप्तान विराट ने दिए संकेत, अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है खेलने का मौका
कप्तान विराट ने दिए संकेत, अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है खेलने का मौका

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 105 रन की जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि तीसरे वनडे के लिए टीम में बदलाव किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस बात की संभावना है कि अागे के तीसरे वनडे में रिषभ पंत को मौका मिल सकता है। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना तीसरा वनडे मुकाबला एटीगुआ में खेलना है। 

कोहली ने कहा कि हम इस बात पर विचार करेंगे कि तीसरे वनडे में क्या बदलाव कर सकते हैं। एंटीगुआ पहुंचने के बाद इस पर गौर किया जाएगा कि कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहिए या नहीं। 

दूसरे वनडे में जीत के बाद विराट ने कहा कि हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। धवन और अजिंक्य की साझेदारी कमाल की रही और मेरी पारी भी अच्छी रही। युवी, धौनी और केदार ने मैच के आखिर में तेजी से रन बनाने की कोशिश की। 

विराट ने कहा, 'भुवी ने जल्दी-जल्दी विकेट लिए जो अच्छा रहा। कुलदीप के लिए मैं बहुत खुश हूं क्योंकि उन्होंने डेब्यू करने के साथ ही तीन विकेट चटकाए। हमारे लिए बेंच स्ट्रेंथ का हमेशा प्रदर्शन करने के लिए तैयार होना जरुरी है।'

कोहली ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा की जगह को अच्छे से भरा है। बकौल कोहली, 'रहाणे को दुर्भाग्यवश चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी मानसिक दृढ़ता दिखाई और क्रीज पर आकर रन बनाए।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी