बांग्लादेश के कप्तान बोले- उम्मीद है कि समय पर होगा T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप

बांग्लादेश की टी20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने कहा है कि उनको लगता है कि इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप अपने निर्धारित समय पर होगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 09:19 AM (IST)
बांग्लादेश के कप्तान बोले- उम्मीद है कि समय पर होगा T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप
बांग्लादेश के कप्तान बोले- उम्मीद है कि समय पर होगा T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप

ढाका, आइएएनएस। बांग्लादेश की टी20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद को लगता है कि इस साल प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगे। महमूदुल्लाह इन दोनों ही टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम की कमान संभालने वाले हैं, क्योंकि एशिया कप भी इस बार टी20 फॉर्मेट में टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेला जाना है। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचाया हुआ है।

टी20 विश्व कप वर्तमान में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है, लेकिन आइसीसी ने बुधवार को अपनी बोर्ड मीटिंग में इस मेगा इवेंट के 2020 संस्करण के भाग्य का फैसला करने से पहले 'वेट एंड वॉच' की स्थिति रखी है और फैसला जुलाई में लेने का निर्णय किया है। न्यू एज से बात करते महमूदुल्लाह ने कहा है, "हम अभी भी टी20 एशिया कप और टी20 विश्व कप के बारे में अनिश्चित हैं, क्योंकि टूर्नामेंट के बारे में अभी भी बहुत सारी चीजें मापी जानी हैं और बहुत सारे निर्णय किए जाने हैं।"

34 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा है, "हम अभी भी आइसीसी से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि हर क्रिकेटर एशिया कप और टी 20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों का हिस्सा बनना चाहता है। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट समय पर होंगे। अगर नहीं तो हम अभी भी थोड़ा और इंतजार कर सकते थे, लेकिन हम इन टूर्नामेंटों में खेलना चाहते हैं, क्योंकि वे अत्यधिक प्रतिष्ठित हैं।"

टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है, जबकि एशिया कप सितंबर में होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप को लेकर न तो अभी तारीख सामने आई हैं और न ही इसके आयोजन स्थल का फैसला हो पाया है, क्योंकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है और पाकिस्तान ये टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सकता, क्योंकि बीसीसीआइ ने भारतीय टीम के पाकिस्तान में खेलने से साफ इनकार कर दिया है।

chat bot
आपका साथी