ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का नया धौनी

ICC Cricket World Cup 2019 ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज की तारीफ की है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 02:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 02:29 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का नया धौनी
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का नया धौनी

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: लंदन के लॉर्ड्स में 25 जून को वर्ल्ड कप 2019 का 32वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जमकर तारीफ की है। जस्टिन लैंगर ने जोस बटलर को मौजूदा वर्ल्ड क्रिकेट का नया धौनी बताया है। 

जस्टिन लैंगर ने कहा है, "जोस बटलर एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है। मुझे उसे बैटिंग करते देखना अच्छा लगता है। वह वर्ल्ड क्रिकेट का नया धौनी है।" बता दें कि जोस बटलर बीते कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। इस वर्ल्ड कप में जोस बटलर एक शतक भी ठोक चुके हैं। वर्ल्ड कप 2019 के 5 मैचों में उन्होंने 197 रन बनाए हैं, जिसमें एक दो बार वे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं। 

आपको बता दें, जस्टिन लैंगर ने जोस बटलर को नया धौनी इसलिए बताया है क्योंकि जोस बटलर इंग्लैंड के लिए वनडे में विकेटकीपिंग करते हैं। इसके अलावा में मिडिल ऑर्डर में लंबी और ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए सक्षम हैं। ठीक यही काम धौनी टीम इंडिया के लिए करते आ रहे हैं। जोस बटलर ने खुद को पिछले तीन साल में काफी बदला है और उनके खेल में ये साफ नज़र आता क्योंकि वे मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने का ताकत रखते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी