इस भारतीय गेंदबाज ने कहा आक्रामक कप्तान के साथ ने मुझे और आक्रामक बना दिया

इस भारतीय गेंदबाज ने कहा कि विराट जैसे कप्तान के साथ खेलने का अपना अलग ही मजा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2017 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Sep 2017 08:47 AM (IST)
इस भारतीय गेंदबाज ने कहा आक्रामक कप्तान के साथ ने मुझे और आक्रामक बना दिया
इस भारतीय गेंदबाज ने कहा आक्रामक कप्तान के साथ ने मुझे और आक्रामक बना दिया

 चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान की अगुआई में खेलने से मैं शानदार प्रदर्शन कर पा रहा हूं और मैं आक्रामक भी हो गया हूं। रिस्ट स्पिनर्स आम तौर पर अटैकिंग गेंदबाज होते हैं लेकिन अगर आपका कप्तान मैदान पर आक्रामक है तो आपके पास और भी ज्यादा आक्रामक होने की आजादी होती है। हालांकि कभी-कभी वो अपनी रणनीति में बदलाव लाते हैं और फिर आपको अपनी रणनीति बदलनी होती है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र ने कहा कि मैं और कुलदीप यादव परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे थे। हम दोनों की आक्रामक गेंदबाज हैं और विकेट लेने की पूरी कोशिश कर रहे थे। अगर वो पहले गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं उनसे पूछता था कि गेंद कहां पर स्पिन हो रही है और हम विरोधी टीम के बल्लेबाज को कैसे आउट कर सकते हैं। हम दोनों ही विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और यहां पर सेफ गेम खेलने की जरूरत नहीं थी। आप इस तरह से गेम खेलकर मैच नहीं जीत सकते। 

युजवेंद्र ने कहा कि मैंने आइपीएल में मैक्सवेल के खिलाफ गेंदबाजी की है और मैंने उन्हें आउट करने के लिए अपने उस अनुभव का फायदा उठाया। घरेलू टूर्नामेंट में हरियाणा के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि इस मैच में मुझे विराट और धौनी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी के लिए कहा। कुलदीप की गेंद अंदर की तरफ आ रही थी इस वजह से इन दोनों ने मुझे ऐसा करने को कहा साथ ही ये भी कहा कि मैं अपनी गेंद में मिश्रण रखूं। 

युजवेंद्र ने पहले वनडे मैच में हार्दिक और धौनी की बल्लेबाजी को शानदार करार दिया। उन्होंने कहा कि पिच का जिस तरह का मिजाज था उस हिसाब से दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। अगर हम 230-240 रन भी बनाते तो टीम में मेरे साथ कुलदीप और केदार जाधव थे। भारतीय टीम के 87 पर पांच विकेट गिर चुके थे और इस मैच में पाला पहले ऑस्ट्रेलिया का ही भारी था। जिस तरह से इन दोनों ने बल्लेबाजी की खास तौर पर एडम जंपा के  ओवर में पांड्या ने जिस तरह के शॉट्स खेले उसकी वजह से टीम का स्कोर 280 तक पहुंचा। इस मैच में हमने अच्छी गेंदबाजी की। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी