कराची में शोएब अख्तर के बाउंसर से डर गए थे सचिन, कर ली थी आंखें बंद- पाक गेंदबाज का खुलासा

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ साल 2006 में कराची टेस्ट में मिली जीत को याद करते हुए कहा कि हमने भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 02:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 02:08 PM (IST)
कराची में शोएब अख्तर के बाउंसर से डर गए थे सचिन, कर ली थी आंखें बंद- पाक गेंदबाज का खुलासा
कराची में शोएब अख्तर के बाउंसर से डर गए थे सचिन, कर ली थी आंखें बंद- पाक गेंदबाज का खुलासा

लाहौर, आईएएनएस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2006 में खेले गए कराची टेस्ट मैच को याद किया है। इस मैच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। कराची का टेस्ट मैच 29 जनवरी से 1 फरवरी से बीच खेला गया था और इसे पाकिस्तान ने 341 रन के बड़े अंदर से जीता था। आसिफ ने बताया कि कराची में शोएब अख्तर की तेज रफ्तार बाउंसर पर सचिन भी आंखे बंद करके खेल रहे थे। 

भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान का दौरा किया था। तीन मैचों की सीरीज का मुल्तान का पहला मैच और फैसलाबाद का दूसरा मुकाबला ड्रॉ हुआ था। आखिरी मैच में भी भारत ने पाकिस्तान पर पहली पारी में दबाब बनाया था लेकिन दूसरी पारी में बनाए गए स्कोर ने उनको मैच में वापस ला दिया। इस मैच में अख्तर पूरी जोर लगाकर तेज रफ्तार से गेंद डाल रहे थे। सचिन जैसे दिग्गज भी उनकी बाउंसर को खेलने से डर रहे थे और आंखें बंद कर उसे जाने दे रहे थे। 

पाकिस्तानी शो The Burgerz पर आसिफ ने कहा, "अगर आपको याद हो तो भारत ने साल 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उनके पास बेहद मजबूत बल्लेबाजी क्रम था। राहुल द्रविड़ ने काफी ज्यादा रन बनाए थे, वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में हमें बुरी तरह से धोया था। फैसलाबाद टेस्ट में दोनों टीमों ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे। हम उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंतित थे इसमें काफी गहराई थी, एमएस धौनी नंबर सात या आठ पर बल्लेबाजी कर रहे थे।" 

 

तीसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में महज 245 रन पर सिमट गई थी कामरान अकमल ने इस पारी में शतक बनाया था जिससे सम्मानजनक स्कोर खड़ा हो पाया था। वैसे पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को भी पहली पारी में 238 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने फैसल इकबाल की शतकीय पारी के दम पर 599 का विशाल स्टोर बनाया। टीम इंडिया 265 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच पाकिस्तान ने 341 रन से जीत सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

"जब मैच शुरू हुआ तो इरफान पठान ने हैट्रिक लिया वो भी अपने पहले ही ओवर में। हमारा मनोबल टूट गया था नीचले क्रम में कामरान ने शतक बनाया और हम 240 रन के करीब बना पाए।"

"जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो शोएब अख्तर ने बेहद तेज रफ्तार से गेंदबाजी की। मैं स्क्वायर लेग के अंपायर के पास खड़ा था और मैंने खुद देखा था कि शोएब की एक दो बाउंसर का सामना करते वक्त तो सचिन की आंखे बंद थी। भारतीय खिलाड़ी बैकफुट पर खेल रहे थे और हमने उनके पहली पारी में 240 रन ही बनाने दिए थे। हमने उनके जबड़े से जीत छीन ली थी।"  

chat bot
आपका साथी