विराट के खिलाफ इस कंगारू खिलाड़ी ने उगली आग कहा- रहाणे साबित होंगे उनसे बेहतर कप्तान

ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व खिलाड़ी विराट को दबाव में लाने के लिए लगातार बयानबाजी कर रहा है जिससे कि उनके खेल पर असर पड़े।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 06:07 PM (IST)
विराट के खिलाफ इस कंगारू खिलाड़ी ने उगली आग कहा- रहाणे साबित होंगे उनसे बेहतर कप्तान
विराट के खिलाफ इस कंगारू खिलाड़ी ने उगली आग कहा- रहाणे साबित होंगे उनसे बेहतर कप्तान

नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक बार फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए और अजिंक्य रहाणे को उनके बेहतर कप्तान बताया। जॉनसन ने ट्वीट करते हुए रहाणे को अच्छे स्वभाव वाला खिलाड़ी बताया और एक अच्छा कप्तान साबित होने की बात कह दी। 

@MitchJohnson398

U r doing it again, in the last ausie tour of India u said " rahane is better

than Kohli in captaining d team",,please stop dis for our Indian fans sake..

— Anupoju Sai Chandra (@chandu_131097) December 22, 2018

मिचेल ने कहा कि अजिंक्य रहाणे एक महान कप्तान साबित होंगे। उनके पास आक्रमकता के साथ शारीरिक भाषा है तो आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन उदाहरण बनेगी। इससे पहले मिचेल ने अपने एक कॉलम में लिखा था कि विराट मैच के बाद उसके बारे में कोई बात नहीं करते और ऑख या फिर हाथ नहीं मिलाते। पर्थ टेस्ट के बाद टिम पेन के साथ उन्होंने ये नहीं किया जो मेरे लिए अपमान जैसा है। हमें सबकुछ सीखना चाहिए। 

विराट की कप्तानी पर सवाल उठाने से पहले मिचेल जॉनसन ने पर्थ टेस्ट विवाद के बाद भी भारतीय कप्तान के बारे में काफी कुछ कहा था। इस तरह की बयानबाजी सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के मकसद से किया जाता है जिससे कि उनका ध्यान भटके। भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है और सीरीज में जीत के लिए उसे मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत की जरूरत है। तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से मेलबर्न में शुरू होगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी