पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा- आलोचना के हकदार हैं हम

दो लगातार बड़ी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को लगता है कि हाल में समाप्त हुई टेस्ट क्रिकेट सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-2 से हारने के बाद उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करना गलत नहीं होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 08:20 PM (IST)
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा- आलोचना के हकदार हैं हम
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा (एपी फोटो)

कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में भी पाकिस्तान को बड़ी हार मिली थी। इस दो लगातार बड़ी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम  के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को लगता है कि हाल में समाप्त हुई टेस्ट क्रिकेट सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-2 से हारने के बाद उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करना गलत नहीं होगा।

मिसबाह ने इसी तरह का बयान तब भी दिया था जब इससे पहले पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पोडकास्ट में कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन के लिये हम आलोचना किये जाने के हकदार हैं। जब लोग आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और आप ऐसा नहीं करते तो उनका आपकी आलोचना करना गलत नहीं है। ’’

मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से पहले टेस्ट में जज्बा दिखाया था, वो बहुत अच्छा था और हर किसी को दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे पास सीरीज में मैच जीतने के मौके थे लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया। ’’

आपको बता दें कि पाकिस्तान की लगातार हार के बाद इस टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीसीबी पर भी सवाल खड़े कर दिए थे और कहा था कि, इसके लिए खिलाड़ियों का सेलेक्शन प्रोसेस भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान स्कूल लेवल का क्रिकेट खेल रहा है। शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए थे और डर जताया था कि, जिस तरह से पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में हार मिल रही है उससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में दुनिया का कोई भी देश उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए आमंत्रित नहीं करेगा। 

chat bot
आपका साथी