पहले मैच में मिली हार की रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह, बोले यहां हुई गलती

कप्तान रोहित शर्मा (00) और सुरेश रैना (01) के जल्द विकेट गंवाने के बाद धवन ने छह चौकों और छह छक्कों की अपनी पारी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 12:04 PM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 06:04 PM (IST)
पहले मैच में मिली हार की रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह, बोले यहां हुई गलती
पहले मैच में मिली हार की रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह, बोले यहां हुई गलती

कोलंबो, जेएनएन। विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मंगलवार को निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को मिली जीत का श्रेय टीम की बल्लेबाजी को जाता है। रोहित ने कहा कि उनकी टीम अगले मैच में अच्छी वापसी करेगी।

मैच के बाद एक बयान में रोहित ने कहा, हमने अच्छा स्कोर किया था, लेकिन श्रीलंका ने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पारी की शानदार शुरूआत की। टीम की जीत का श्रेय उसके बल्लेबाजों को जाता है।

रोहित ने कहा, हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की। हालांकि, कभी-कभी हालात आपके पक्ष में नहीं होते हैं। हमारी योजना सही प्रकार से लागू नहीं हुई। हम अपनी गलती से जीतेंगे। इस प्रकार की विकेट पर आपकी बल्लेबाजी का मजबूत होना जरूरी है। आशा है कि हम अच्छी वापसी करेंगे।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (90) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 175 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को श्रीलंका ने कुसल परेरा (66) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत हासिल की।

रोहित-रैना सस्ते में लौटे 

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस टूर्नामेंट के लिए अपनी दूसरे दर्जे की टीम उतारने वाले भारत ने ऑलराउंडर विजय शंकर को पदार्पण का मौका दिया। मैच शुरू होने से पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शंकर को भारतीय टीम की कैप सौंपी। कप्तान रोहित शर्मा (00) और सुरेश रैना (01) के जल्द विकेट गंवाने के बाद धवन ने छह चौकों और छह छक्कों की अपनी पारी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जीवन मेंडिस के ओवर में रोहित पारी की चौथी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। नुवान प्रदीप की फुलटॉस गेंद को लेग स्टंप से बाहर जाकर खेलने की कोशिश में रैना ने लापरवाह तरीके से तीनों स्टंप खाली छोड़ दिए और बोल्ड हो गए।

श्रीलंका ने की आक्रामक बल्लेबाजी 

श्रीलंकाई टीम ने आक्रामक अंदाज में चार से भी कम ओवर में 50 रन का आंकड़ा छू लिया था। परेरा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मेजबान टीम 10 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना चुकी थी। 13वें ओवर में गेंदबाजी पर लौटे सुंदर ने परेरा को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया, लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज तब तक अपनी टीम का काम आसान कर चुका था। श्रीलंकाई टीम को अंतिम 42 गेंदों पर जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी, जबकि उसके छह विकेट सुरक्षित थे। तिषारा परेरा (नाबाद 22) और दासुन शनाका (नाबाद 15) ने भारतीय गेंदबाजों को मैच में और कोई रोमांच लाने का मौका न देते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी