39 साल की महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने कहा- संन्यास नहीं, महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 पर है पूरा ध्यान

महिला विश्वकप 2022 में पाकिस्तान के साथ 6 मार्च को होने वाली पहली भिड़ंत पर झूलन ने कहा-मैं किसी एक टीम के बारे में नहीं सोच रही। हमें सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी हम शीर्ष चार में पहुंच पाएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 08:44 PM (IST)
39 साल की महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने कहा- संन्यास नहीं, महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 पर है पूरा ध्यान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (एपी फोटो)

विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान व धाकड़ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए उम्र वाकई एक नंबर है। 39 साल की उम्र में झूलन एक और 50 ओवर के महिला विश्वकप में शिरकत करने को तैयार हैं और कोरोना के इस मुश्किल दौर में भी इसके लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं।

रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर झूलन कहती हैं-'अभी तो मैं खेल का लुफ्त उठा रही हूं। सामने विश्वकप है और मेरा सारा ध्यान इस समय उसी पर है।' विश्वकप में पाकिस्तान के साथ 6 मार्च को होने वाली पहली भिड़ंत पर झूलन ने कहा-'मैं किसी एक टीम के बारे में नहीं सोच रही। हमें सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी हम शीर्ष चार में पहुंच पाएंगे।'

झूलन विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड के साथ उसी की सरजमीं पर पांच मैचों की वनडे सीरीज को तैयारियों के लिए अच्छा मौका मान रही हैं। उन्होंने कहा-'इससे हमें तैयार होने के लिए वक्त मिलेगा। हम खुद को वहां की परिस्थितियों के मुताबिक ढाल सकेंगे।' महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 240 विकेट चटकाने वालीं झूलन ने कहा-'कोरोना के समय भी अभ्यास तो करना ही पड़ेगा इसलिए मैं सुबह-सुबह ही अभ्यास करने चली जाती हूं। कोरोना को लेकर थोड़ा डर तो लगता है। हमें विश्वकप खेलने न्यूजीलैंड जाने से पहले कई टेस्ट से गुजरना होगा और क्वारंटाइन में भी रहना होगा।'

हाउजैट लीजेंड लीग क्रिकेट के बारे में झूलन ने कहा-'क्रिकेट में पहली बार पुरुषों के एक पूरे लीग में महिला मैच अधिकारी मोर्चा संभालेंगी। इस लीग में आइसीसी पैनल की महिला अंपायर और मैच रेफरी होंगी। यह लीग नई पीढ़ी की महिलाओं को क्रिकेट के प्रति उत्साहित करेगा।' गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी को इस लीग का ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है।

हाउजैट लीजेंड लीग क्रिकेट का प्रसारण सोनी टेन 1 व सोनी टेन 3 पर होगा।

chat bot
आपका साथी