यूपी से आज रायपुर पहुंचेंगे योगी के मंत्री, देखेंगे रमन का पीडीएस

योगी सरकार के दो मंत्री अफसरों की टीम लेकर आज रायपुर पहुंचकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अध्ययन करेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 01:53 AM (IST)
यूपी से आज रायपुर पहुंचेंगे योगी के मंत्री, देखेंगे रमन का पीडीएस
यूपी से आज रायपुर पहुंचेंगे योगी के मंत्री, देखेंगे रमन का पीडीएस

रायपुर, नईदुनिया प्रतिनधि। उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी व अतुल गर्ग गुरुवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। योगी के दोनों मंत्री यहां अफसरों की टीम लेकर आ रहे हैं। वे छत्तीसग़ढ की धान खरीदी व्यवस्था तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अध्ययन करेंगे। राज्य सरकार योगी के मंत्रियों को अपनी पीडीएस व्यवस्था दिखाने की तैयारी में है। यूपी सरकार की एक एडवांस टीम पहले से ही छत्तीसग़ढ पहुंची हुई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करने के बाद तुरंत छत्तीसग़ढ का पीडीएस मॉडल समझने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। उन्होंने घोषणा भी की थी कि वे राज्य में अब किसी को भूखा सोने नहीं देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी में पीडीएस का छत्तीसग़ढ मॉडल लागू होगा।


मंगलवार से यूपी के दस जिलों से खाद्य नियंत्रकों का दल यहां पहुंचा हुआ है। उन्होंने धान खरीदी व पीडीएस पर प्रेजेंटेशन देखा और बुधवार को फील्ड में जाकर नॉन के गोदाम तथा राशन दुकानों का जायजा लिया। यूपी के खाद्य कमिश्नर अजय चौहान खुद भी मंत्रियों की टीम में शामिल हैं। उन्होंने कहा अभी हम प्रारंभिक अध्ययन कर रहे हैं। यहां जो देखेंगे उसका प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। यहां की व्यवस्था से कितना लेना है वह बाद में तय होगा।

 उन्होंने कहा कि आपके यहां धान की खरीदी होती है, जबकि हमारे यहां ज्यादा उत्पादन गेहूं का होता है। ऐसे में समझना होगा कि यहां की प्रणाली को यूपी में कैसे लागू किया जाए। यूपी के जो मंत्री यहां आ रहे हैं वे योगी आदित्यनाथ के विभागों से संबद्घ हैं। खाद्य विभाग सीएम के पास ही है। पीडीएस उनकी प्राथमिकता में है। इधर छत्तीसग़ढ सरकार ने यूपी के मंत्रियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। खाद्य संचालक एनएन एक्का ने बताया कि हमने प्रेजेंटेशन की पूरी तैयारी कर रखी है। यूपी के मंत्री 31 मार्च व 1 अप्रैल को फील्ड में जाएंगे।

CM नीतीश ने बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में जगाया नशामुक्ति का अलख

योगी बोले, लोग संतों को भीख नहीं देते, मुझे यूपी सौंप दिया

chat bot
आपका साथी