एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली फ्लाइट रद्द, हंगामा

एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द करने में देरी की और इसकी सूचना सुबह 9 बजे के बजाय 12 बजे दी गई। इससे यात्री भड़क गए।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 23 May 2015 04:39 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 04:42 AM (IST)
एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली फ्लाइट रद्द, हंगामा

रायपुर। एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द करने में देरी की और इसकी सूचना सुबह 9 बजे के बजाय 12 बजे दी गई। इससे यात्री भड़क गए। आखिरकार यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया की रायपुर -दिल्ली- रायपुर फ्लाइट एआई 469 को सुबह 9 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचना था । यह फ्लाइट दिल्ली से नागपुर होते हुए रायपुर आ रही थी, लेकिन नागपुर में खराब हो गई । बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन में खराबी आने की वजह से वह नागपुर से उड़ान नहीं भर सकी।

इधर दिल्ली जाने वाले करीब 80 यात्री 9 बजे से पहले माना एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को फ्लाइट रद्द करने की जानकारी 12 बजे दी। इससे यात्री भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि जब फ्लाइट में खराबी की जानकारी प्रबंधन को पहले से थी तो फ्लाइट रद्द करके दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जानी थी, पर प्रबंधन ने यात्रियों को इसकी जानकारी भी नहीं दी।

दूसरी फ्लाइट में दिल्ली गए यात्री

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों पर टिकट कैंसल कराने का दबाव बनाया, इससे यात्री और भड़क गए। हंगामे के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बेंगलुरू से एयर इंडिया की एक फ्लाइट की व्यवस्था की । इसी फ्लाइट से सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। विमान में तकनीकी खराबी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इंडिगो की फ्लाइट खराब हुई थी और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी