Chhattisgarh: बस्तर में UBGL ब्लास्ट से चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान बलिदान, CM साय ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात एक जवान यूबीजीएल शेल ब्लास्ट की चपेट में आने से बलिदान हो गया। यह घटना बस्तर के बीजापुर में हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में यूबीजीएल ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार बलिदान हो गए।

By AgencyEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2024 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 07:38 PM (IST)
Chhattisgarh: बस्तर में UBGL ब्लास्ट से चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान बलिदान, CM साय ने जताया शोक
UBGL फटने से CRPF जवान बलिदान (जागरण फोटो)

HighLights

  • CRPF कांस्टेबल को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज किया गया था रेफर
  • उपचार के दौरान CRPF कांस्टेबल ने तोड़ा दम
  • भैरमगढ़ में हुई घटना में CRPF का सहायक कमांडेंट घायल

जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात एक जवान यूबीजीएल शेल ब्लास्ट की चपेट में आने से बलिदान हो गया। यह घटना बस्तर के बीजापुर में हुई है। वहीं, बीजापुर के भैरमगढ़ में हुई दूसरी घटना में सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट घायल हो गया।

बीजापुर में सीआरपीएफ के कांस्टेबल देवेंद्र कुमार उसूर थाना क्षेत्र सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान यूबीजीएल सेल के विस्फोट होने से घायल हो गए थे। उनको एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 32 वर्षीय देवेंद्र सीआरपीएफ 196वीं वाहिनी के जवान थे और बस्तर के धोबीगुड़ा के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: नक्सल क्षेत्र में बदली तस्वीर, खौफ घटने से बढ़ेगा मतदान, पढ़ें खास रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यूबीजीएल शेल ब्लास्ट घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने 'एक्स' पर कहा,

'विनम्र श्रद्धांजलि'... बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में यूबीजीएल ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार बलिदान हो गए। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।

बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।

घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 19, 2024

यह भी पढ़ें: बस्तर में मतदान के तीन दिन पहले नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी चेतावनी

chat bot
आपका साथी