इटारसी में आगजनी, 3 तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी आरआरआई केबिन में आगजनी से बिगड़ी ट्रेनों की चाल अब तक सामान्य नहीं हो सकी है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें 3 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी। केबिन को पहले की तरह बनाने का काम चल रहा है। इसके चलते इस रूट की ट्रेनें

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 05:42 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 05:51 AM (IST)
इटारसी में आगजनी, 3 तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी आरआरआई केबिन में आगजनी से बिगड़ी ट्रेनों की चाल अब तक सामान्य नहीं हो सकी है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें 3 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी। केबिन को पहले की तरह बनाने का काम चल रहा है। इसके चलते इस रूट की ट्रेनें प्रभावित है। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनें भी है। यहां रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के सामान्य होने की अंदाजा लगाया जा रहा है, लेकिन उनके द्वारा घोषित तारीख में ट्रेनें सामान्य नहीं हो रही है। बल्कि ट्रेनें प्रभावित होने की तारीख लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब 28 जून से 3 जुलाई तक दपूमरे की कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 28 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, इंदौर से छूटने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा से छूटने वाली 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली पैसेंजर , 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पंचवैली पैसेंजर, 14010 दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस , 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। इसके अलावा 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस व 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-शहडोल-न्यू कटनी-कटनी मुरवारा-बीना के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी। कल से 3 तक रद्द ट्रेनें - 18234 बिलासपुर-इंदौर, नर्मदा एक्सप्रेस - 18233 इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस - 18237 बिलासपुर-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़, गोंडवाना एक्सप्रेस - 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर, पंचवैली पैसेंजर - 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा, पंचवैली पैसेंजर - 14010 दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पातालकोट - 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम, समता एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी