कल्लूरी के आईजी रहते नहीं हो सकती जांच: अग्निवेश

रायपुर [ब्यूरो] टीएमटीडी न्यायिक जांच आयोग के समक्ष गवाह लाने में असहयोग संबंधी मसले पर सामाजिक कार्

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 05:05 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 01:55 AM (IST)
कल्लूरी के आईजी रहते नहीं हो सकती जांच: अग्निवेश

रायपुर [ब्यूरो] टीएमटीडी न्यायिक जांच आयोग के समक्ष गवाह लाने में असहयोग संबंधी मसले पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि बस्तर में जब तक एसआरपी कल्लूरी आईजी के रूप में पदस्थ हैं, तब तक प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती, ऐसे में सुनवाई के लिए गवाह भेजने का कोई औचित्य नहीं है। स्वामी ने बस्तर आईजी को पद से हटाने की मांग भी की है।

नईदुनिया में 29 अक्टूबर को प्रकाशित समाचार में जानकारी दी है कि स्वामी अग्निवेश द्वारा गवाह न भेजे जाने से प्रशासन परेशान है। इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अग्निवेश ने कहा है कि आईजी कल्लूरी न सिर्फ जांच प्रभावित कर सकते हैं, बल्कि जांच आयोग की विश्वसनीयता भी खराब कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जांच आयोग ने अग्निवेश को प्रभावित गांवों के 150 से अधिक लोगों की सूची देकर गवाही के लिए आयोग के समक्ष लाने का आग्रह किया था।

स्वामी अग्निवेश ने इस मामले में जुलाई में आयोग को लिखे पत्र में आयोग से मांग की थी कि बस्तर आईजी को हटाने की मांग की जाए, क्योंकि उनके रहते यह जांच ठीक तरह से नहीं हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी