छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यपाल राम नरेश यादव ने ली शपथ

By Edited By: Publish:Thu, 03 Jul 2014 05:27 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jul 2014 01:18 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यपाल राम नरेश यादव ने ली शपथ

रायपुर [ब्यूरो]। मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यतींद्र सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल राम नरेश यादव ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ग्रहण की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, राज्य सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, पुन्नूलाल मोहले, केदार कश्यप, रमशीला साहू, राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांग़़डे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्य सूचना आयुक्त सरजियस मिंज, राज्य निर्वाचन आयुक्त पीसी दलेई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अफसर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव विवेक ढांड ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन तथा रजिस्ट्रार जनरल एके पंडा भी मंच पर उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में यादव के परिजन भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को राजभवन परिसर में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।

शपथ के पहले गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण

यादव ने छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के पहले रायपुर के टाउन हॉल परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर रायपुर ठाकुर रामसिंह व पुलिस अधीक्षक ओपी पाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

सीएम ने कराया मंत्रियों का परिचय

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शपथ ग्रहण के बाद यादव को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई और शुभकामना दी। इस मौके पर उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, केदार कश्यप, पुन्नूलाल मोहले, रमशीला साहू, राजेश मूणत का परिचय प्रभारी राज्यपाल से कराया।

नक्सली मुख्य धारा से जुड़ सकें तो बड़ी बात होगी

शपथ के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में नक्सली समस्या पर कहा कि उन्हें भी खुद सोचना चाहिए कि प्रदेश अपना है और यहां के लोग भी अपने हैं, इस बात का चिंतन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नक्सली राष्ट्र की मुख्य धारा और समाज के साथ जुड़ सकें तो बहुत बड़ी बात होगी। अनुसूचित क्षेत्रों में राज्यपाल की शक्तियों के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि संवैधानिक दायित्व के अंतर्गत जो भी संभव हो सकेगा, वे करेंगे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी चीजें एक साथ नहीं हो पाती हैं लेकिन जो भी संभव हो सकेगा वे सरकार से बातचीत कर समस्याओं के समाधान की कोशिश करेंगे। विकास को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

अनुभव का मिलेगा लाभ : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रभारी राज्यपाल राम नरेश यादव को अनुभवी राजनेता बताते हुए कहा कि सांसद और मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का उनका अनुभव है। उनके प्रशासनिक अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा। उनका सरकार को आशीर्वाद है।

chat bot
आपका साथी