क्या है EPF App? बैलेंस जानने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

जानिए एम-ईपीएफ से कैसे चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 05:56 PM (IST)
क्या है EPF App? बैलेंस जानने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है EPF App? बैलेंस जानने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली: क्या आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट बैलेंस को जानने के बारे में चिंतित हैं? अगर ऐसा है तो एक एप आपकी सारी चिंताएं दूर कर सकती है। आप इस एप का उपयोग करके संचित पीएफ बैलेंस की सटीक राशि जान सकते हैं। इतना ही नहीं पीएफ सदस्य एम-ईपीएफ एप का उपयोग करते हुए अपने स्मार्टफोन से अपने यूएएन खातों को सक्रिय करने में सक्षम होंगे।

ईपीएफ सदस्य अपने खातों को देख सकते हैं और पासबुक के माध्यम से अपने मासिक क्रेडिट की जांच कर सकते हैं। साथ ही वो ईपीएफओ के साथ उपलब्ध विवरणों को भी देख सकते हैं। ईपीएफ पेंशनर एम-ईपीएफ के माध्यम से अपने पेंशन अंशदान विवरण का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप ईपीएफ सदस्य हैं तो आपके मोबाइल फोन पर एम-ईपीएफ एप होनी चाहिए।

कैसे करें डाउनलोड:
एम-ईपीएफ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा यह आपके लैपटॉप या निजी कंप्यूटर से सीधे इस लिंक का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है।
http://59.180.231.60:9091/AppDownload/

स्टेप-1:
जब आप एक बार एम-ईपीएफ को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेते हैं, इसके बाद आपको एप ओपन करनी होगी। इसके बाद आपको एक वेलकम स्क्रीन दिखाई देगी। इस पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। मेंबर, पेंशनर और एंप्लॉयर।

स्टेप-2:
एम्प्लॉई पर क्लिक कीजिए। एम्प्लॉई बटन क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। एक्टिवेट यूएन बैलेंस/ पासबुक।

बैलेंस/ पासबुक-
आपको अपना पीएफ बैलेंस देखने के लिए बैलेंस/ पासबुक विकल्प को चुनना होगा। इसके लिए आपको अपना यूएन नंबर अपना मोबाइल फोन नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा।

यूएन को करें एक्टिवेट:
इस एप का इस्तेमाल करके आप करके आप अपने पीएफ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को सक्रिय कर सकते हैं। सक्रिय यूएएन आइकन पर क्लिक करके आपके सामने एक खिड़की ओपन होगी। जहां आपको सूची में से कार्यालय का चयन करना होगा और निम्नलिखित विवरणों को देना होगा, जिसमें एस्टेब्लिशमेंट कोड, एक्सटेंशन, एम्पलॉय नंबर, यूएन नंबर और मोबाइल नंबर।

chat bot
आपका साथी