Gold Rate Today: जानिए आज क्‍या रही सोने की कीमत, कितने घटे चांदी के दाम

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव आज बुधवार को 32680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बने रहे

By Manish MishraEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 07:00 PM (IST)
Gold Rate Today: जानिए आज क्‍या रही सोने की कीमत, कितने घटे चांदी के दाम
Gold Rate Today: जानिए आज क्‍या रही सोने की कीमत, कितने घटे चांदी के दाम

नई दिल्‍ली (बिजनेस डेस्‍क)। लगातार दो दिनों से गिरावट के बाद अब सोने के भाव स्थिर हो गए हैं। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव आज बुधवार को 32,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बने रहे। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 32,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी जिसमें आज सिर्फ 10 रुपये की तेजी आई है।

दिल्ली के कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में सुस्त रुख के बावजूद यहां सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 10 रुपये की तेजी आई है। वहीं चांदी में 150 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 10 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 32,680 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 10 रुपये की ही बढ़ोतरी के साथ 32,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, गिन्नी सोने की कीमत 26,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर की बात करें तो सोना हाजिर के भाव में कमी आई और यह 1,274.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

हालांकि, चांदी सोमवार के अपने भाव से 150 रुपये घटकर 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 49 रुपये बढ़कर 36,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसके अलावा चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 14.53 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी