SBI के ग्राहक ऑनलाइन ऐसे खुलवा सकते हैं RD अकाउंट, लाइन में लगने और पेपर वर्क से मिलेगी निजात

SBI RD Account आवर्ती जमा यानी आरडी अकाउंट पर ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 08:34 AM (IST)
SBI के ग्राहक ऑनलाइन ऐसे खुलवा सकते हैं RD अकाउंट, लाइन में लगने और पेपर वर्क से मिलेगी निजात
SBI के ग्राहक ऑनलाइन ऐसे खुलवा सकते हैं RD अकाउंट, लाइन में लगने और पेपर वर्क से मिलेगी निजात

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो आप बेहद आसानी से ऑनलाइन आरडी (RD) अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक का एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिव रहना चाहिए। एक तरफ जहां आपको ऑफलाइन प्रक्रिया में लाइन में लगकर और काफी सारा पेपर वर्क करके आरडी अकाउंट खुलवाना पड़ा था, वहीं आप ऑनलाइन माध्यम से बेहद सहज तरीके से E-RD अकाउंट खुलवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या प्रोसेस है।

स्टेप 1. सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग कर एसबीआई नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें।

स्टेप 2. होम पेज पर बने मैन्यू से 'Fixed deposit' पर क्लिक करें और 'e-Rd(Rd)' विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3. अब अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट्स हैं, तो उस अकाउंट का चयन करें, जिसमें से आप एक प्रारंभिक राशि कटवाना चाहते हैं।

स्टेप 4. अब उस राशि को भरें, जिसे आप हर महीने जमा करवाना चाहते हैं।

स्टेप 5. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो संबंधित विकल्प को चुने, क्योंकि सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है।

स्टेप 6. अब जमा की अवधि को साल और महीने में चुनें। इसमें न्यूनतम अवधि एक साल है।

स्टेप 7. अब अपने आरडी अकाउंट के लिए परिपक्वता निर्देशों को चुनें।

स्टेप 8. अब शर्तों और नियमों को ठीक से पढ़ें। इसके बाद सबमिट कर दें।

स्टेप 9. अब आपको नए पेज पर नॉमिनी के लिए जानकारी देनी होगी।

स्टेप 10. अब कन्फर्म पर क्लिक करें।

स्टेप 11. अब एक नए पेज पर आरडी राशि की डिटेल दिखाई देगी, ग्राहक इसका प्रिंट निकाल लें।

स्टेप 12. अगर आप 'Set SI' विकल्प का चयन करेंगे, तो आपके बचत खाते से मासिक किश्त स्वत: ही आरडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

स्टेप 13. अब आप अपने ई-आरडी अकाउंट की जानकारी को देखकर वेरिफाइ कर सकते हैं और कंफर्म कर सकते हैं।

यहां आपको बता दें कि आवर्ती जमा यानी आरडी अकाउंट पर ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है। इसमें मासिक किश्त के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है। किश्त की राशि और किश्तों की संख्या अकाउंट खोलने के बाद नहीं बदली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी